Advertisment

Delhi Police की बड़ी कार्रवाई, मानव तस्करों के चंगुल से 6 बच्चों को छुड़ाया

दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह बच्चों को सकुशल बरामद किया है। यह गिरोह नवजात और कम उम्र के बच्चों को चोरी कर उन्हें अवैध रूप से बेचता था।

author-image
Ranjana Sharma
DELHI POLICE

DELHI POLICE

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, आईएएनएस:दिल्ली पुलिस ने एक बड़े मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 6 बच्चों को सकुशल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह नवजात और कम उम्र के बच्चों की चोरी कर उन्हें अवैध रूप से बेचने का काम कर रहा था। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जांच की शुरुआत 22 अगस्त को हुई जब दिल्ली के एक बस स्टैंड से 6 महीने के एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी।

सीसीटीवी फुटेज से हुई संदिग्ध की पहचान

के अनुसार शिकायत मिलने के बाद बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें दो संदिग्ध बच्चे को ले जाते दिखे। हालांकि, बस स्टैंड से बाहर निकलने के बाद उनकी कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने डंप डेटा का विश्लेषण किया और संदिग्धों को चिह्नित कर आगरा के फतेहाबाद के पिनाहट गांव में छापेमारी की। वहां से मुख्य आरोपी वीरभान और उसके ससुर कालीचरण को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान एक संदिग्ध फोन भी बरामद किया है।

मुख्‍य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार  

पूछताछ में पता चला कि वीरभान और कालीचरण ने अपने रिश्तेदार रामबरन के कहने पर बच्चा चोरी किया था और उसे आगरा के केके नर्सिंग होम में सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने चतुराई दिखाते हुए नर्सिंग होम के डॉक्टर कमलेश को दबोच लिया। साथ ही पुलिस ने सुंदर नामक एक अन्य अहम आरोपी को गिरफ्तार किया, जो इस रैकेट का मास्टरमाइंड था। सुंदर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में काम करता था और झोलाछाप डॉक्टरों को दवाइयां सप्लाई करता था। वह गर्भवती महिलाओं को निशाना बनाता था और उनके बच्चों को गैरकानूनी तरीके से बेच देता था।

नैनीताल के दंपत्ति को बेची 11 महीने की बच्‍ची

पुलिस उपायुक्त के अनुसार पुलिस ने सुंदर की निशानदेही पर प्रीति और कृष्णा नाम की दो बहनों को पकड़ा है, जो अपने घर में ऐसी महिलाओं की डिलीवरी करवाती थीं। इनके पास से 48 घंटे में गायब हुआ बच्चा भी बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह ने नैनीताल के एक दंपति को 11 महीने की एक बच्ची बेची थी, जिसे पुलिस ने रिकवर कर लिया। इसके अलावा, आगरा से दो और दो महीने के बच्चों को बरामद किया गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्वी) डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुल 6 बच्चों को बरामद किया है।
इनपुट- आईएएनएस
delhi police | Delhi police action
Delhi police action delhi police
Advertisment
Advertisment