Advertisment

योग दिवस पर गरमाई दिल्ली की सियासत, AAP पार्षद ने BJP पर लगाए दलित विरोध के आरोप

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की मेयर को न्यौता न देने पर विवाद छिड़ गया। AAP ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव कर रही है।

author-image
Pratiksha Parashar
aap
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी की मेयर ने आरोप लगाया है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अंबेडकर स्टेडियम में योग दिवस मनाया, लेकिन दलित और महिला पार्षद होने की वजह से मुझे न्यौता नहीं दिया गया। इससे नाराज आप नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दलितों से नफरत करती है। 

आप पार्षद ने भाजपा पर लगाया आरोप

आप कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और दलित विरोधी, महिला विरोधी, भाजपा और भाजपा हाय-हाय के नारे लगाए। इस दौरान आप की महिला नेता बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर बैठीं थीं। दिल्ली के दरियागंज से आम आदमी पार्टी की सारिका चौधरी पार्षद हैं। अंबेडकर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो दरियागंज के अंतर्गत आता है। पार्षद सरिका चौधरी ने कहा कि MCD रूल के मुताबिक अगर किसी वार्ड में कार्यक्रम होता है, तो उसकी अध्यक्षता वहां का पार्षद करता है। लेकिन उन्हें इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। पार्षद सारिका चौधरी ने कहा कि एक दलित पार्षद को उसके अधिकार से वंचित रखकर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने जो संविधान लिखा था उसका अपमान किया जा रहा है। 

दलितों से नफरत करती है भाजपा...

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विरोध प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दलितों से नफ़रत करती है बीजेपी। “आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अंबेडकर स्टेडियम में योग दिवस मनाया जा रहा था लेकिन एक दलित और महिला पार्षद होने के कारण मुझे Invitation नहीं दिया गया। जबकि MCD रूल के मुताबिक अगर किसी वार्ड में कार्यक्रम होता है तो उसकी अध्यक्षता वहाँ का पार्षद करता है। लेकिन एक दलित पार्षद को उसके अधिकार से वंचित रखकर अत्याचार किया जा रहा है।”

 delhi | politics 

delhi politics
Advertisment
Advertisment