नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Fire in Delhi: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार सुबह एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisment
Photograph: (Google)
सुबह 6:40 बजे लगी आग, 400 वर्ग गज का इलाका चपेट में
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:40 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि शाहदरा के मोती राम रोड पर राम मंदिर के पास स्थित एक ई-चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई है। आग 400 वर्ग गज के टिन शेड वाले क्षेत्र में लगी थी, जहां दर्जनों ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगे थे। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि घटनास्थल से दो जले हुए शव बरामद किए गए हैं। वहीं, चार घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे का कारण जानने को हो रही जांच
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भी शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लगी थी, जिसमें एक महिला की मौत और पांच लोग घायल हुए थे।
Photograph: (Google)
उद्योग नगर में भी लगी आग, कोई हताहत नहीं
एक अन्य घटना में, दिल्ली के उद्योग नगर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 5:25 बजे एक कपड़ा फैक्टरी में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।