Advertisment

दिल्ली स्टूडेंट सुसाइड केस : सेंट कोलंबा स्कूल के दो टीचरों से पूछताछ, तीन और को समन भेजा

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने को सेंट कोलंबा स्कूल के दो टीचरों से 10वीं क्लास के एक स्टूडेंट के सुसाइड के मामले में पूछताछ की और जांच को आगे बढ़ाते हुए तीन और टीचरों को समन भेजा है।

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Student Suicide case

फाइल फोटो

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सेंट कोलंबा स्कूल के 10वीं क्लास के एक स्टूडेंट के सुसाइड मामले में अभिभावकों व जनाआक्रोश को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सख्त है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश हुए दोनों टीचरों ने अपने बयान दर्ज कराए। इनके अलावा तीन अन्य शिक्षकों को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। आरोप है कि  कथित तौर पर उत्पीड़न से तंग होकर 10 वी के छात्र ने 18 नवंबर को राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पर मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। 

डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर के सुबूत के आधार पर पूछताछ

पुलिस के अनुसार उनकी जांच एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) जब्त करने के बाद हुई है, जिसमें उस दिन का CCTV फुटेज है, जिस दिन स्कूल कैंपस में एक ड्रामा क्लब के परफॉर्मेंस के दौरान लड़के के फिसलने पर कथित तौर पर उसे डांटा गया था। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच करने वाले वीडियो का फ्रेम-बाय-फ्रेम एनालिसिस कर रहे हैं और लड़के के क्लासमेट्स और उस समय मौजूद दूसरे स्टूडेंट्स के बयानों से इसकी जांच कर रहे हैं।

बाकी स्टाफ मेंबर्स को बुलाया जाएगा

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहले रविवार को तीन टीचरों को समन भेजा था, जिनमें से दो पेश हुए। उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती जांच पूरी होने के बाद मामले में नामजद बाकी स्टाफ मेंबर्स को अलग-अलग फेज में बुलाया जाएगा। कहा जा रहा है कि 18 नवंबर को राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया।

सुसाइड के लिए उकसाने की पिता ने दर्ज कराई थी एफआईआर

इसके तुरंत बाद सुसाइड के लिए उकसाने से जुड़ी धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। लड़के के पास से मिले सुसाइड नोट में चार टीचरों का नाम लिखा है और उन पर लगातार मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। नोट में, उसने अपने परिवार से माफी मांगी और अपने ऑर्गन डोनेट करने की इच्छा जताई। पुलिस पहले ही लड़के के कई क्लासमेट्स और दूसरे स्टूडेंट्स के बयान दर्ज कर चुकी है। : delhi student suicide case | delhi news | Breaking Delhi News | Delhi news today | trending Delhi news 

Advertisment
delhi news Delhi news today trending Delhi news Breaking Delhi News delhi student suicide case
Advertisment
Advertisment