Advertisment

दिल्ली ट्रेड फेयर से अचानक 2 साल की बच्ची के गायब होने से मचा हड़कंप, टीम ने ढूंढ निकाला

भारत मंडपम में लगी दुकानों की रौनक भीड़ को और बढ़ा रही है। लेकिन इसी बीच एक बच्ची के लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया।  हालांकि कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार बच्ची को खोज कर उसकी मां को सौंप दिया गया।

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Trad Fair

दिल्ली में चल रहे ट्रेड फेयर का एक दृश्य। Photograph: (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली,आईएएनएस। दिल्ली के प्रगति मैदान में इस समय 44वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) धूमधाम से चल रहा है। हर साल की तरह इस साल भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भारत मंडपम में लगी दुकानों की रौनक भीड़ को और बढ़ा रही है। लेकिन इसी बीच एक बच्ची के लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया।  हालांकि कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार बच्ची को खोज कर उसकी मां को सौंप दिया गया।

सफिया की दो साल की बेटी मायसा गायब हुई

जानकारी के अनुसार, हॉल नंबर 1 में अचानक दिल्ली के आजादपुर एमसीडी कॉलोनी की रहने वाली सफिया की दो साल की बेटी मायसा गायब हो गई। बच्ची का अचानक गायब होना सुनते ही आसपास के लोग और प्रशासन अलर्ट हो गए। हॉल और उसके आस-पास की पूरी जगह पर तलाशी शुरू कर दी गई।

 क्रैक टीम तैनात की गई थी

इस काम के लिए क्रैक टीम तैनात की गई, जिसमें प्रदीप, सुमित, प्रदीप डबास, नितेश और ममता शामिल थे। पूरी जांच की निगरानी इंस्पेक्टर विशुद्धानंद झा (आईसी क्रैक टीम, रोहिणी डिस्ट.) और इंस्पेक्टर योगेशपाल सिंह (एसएचओ ट्रेड फेयर) कर रहे थे। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से गहनता से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला ताकि पता लगाया जा सके कि बच्ची किस ओर गई थी।

मायसा को ट्रेस कर लिया गया

कुछ घंटे की खोजबीन और सटीक रणनीति के बाद, मायसा को ट्रेस कर लिया गया। बच्ची को तुरंत उसकी मां के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। बच्चे का सुरक्षित मिलना प्रशासन और टीम की तेज कार्रवाई की वजह से ही संभव हो पाया।

Advertisment

14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में चलेगा

गौरतलब है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला इस बार 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम के साथ चल रहा है। यहां देश-दुनिया से आए कारोबारी अपने नए-नए और अनोखे प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं। विजिटर्स के लिए ये बढ़िया मौका है कि वे इनोवेशन, यूनिक क्राफ्ट और अलग-अलग राज्यों की चीजें एक ही जगह पर देख और खरीद सकें। delhinews | delhi | delhi news | trending Delhi news | Breaking Delhi News

delhi news delhi delhinews trending Delhi news Breaking Delhi News
Advertisment
Advertisment