/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/patna-metro-2025-08-24-10-09-22.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कथित तौर पर कूद जाने से मंगलवार को एक 25 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजकर 42 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो (एससीएम) थाने को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर घटना के संबंध में सूचना मिली और सूचना देने वाले ने बताया कि एक महिला प्लेटफॉर्म से गिर गई है तथा उसे इलाज के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है।
एंगल में फंसकर सड़क किनारे गिरी
पुलिस उपायुक्त (मेट्रो इकाई) कुशल पाल सिंह ने एक बयान में कहा, एक टीम तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई और वहां आधार कार्ड केंद्र पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक तेज आवाज सुनी जिसके बाद देखा कि एक महिला प्लेटफॉर्म से कूद गई। अधिकारी ने बताया कि वह पहले एंगल में फंस गई और बाद में सड़क किनारे गिर गई।
लेडी हार्डिंग में भर्ती कराया गया
पीसीआर अधिकारियों ने उसे तुरंत लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया। घायल उम्र लगभग 25 साल है। लेडी हार्डिंग अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि इलाज किया जा रहा है और वह बेहोश है। पुलिस ने कहा कि घटनाक्रम का पता लगाने के लिए मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस मेट्रो के सामने युवती के कूदने की वजह का पता लगा रही है। North East Delhi news | Delhi news today | delhi news | delhi news in hindi | trending Delhi news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us