Advertisment

ऑनलाइन गेम के दौरान ‘झांसे’ में आईं दिल्ली की दो किशोरियां हरियाणा के सोनीपत में मिलीं

यह घटना 23 अगस्त की है, जब विवेक कुमार नामक एक निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी और भतीजी, जो दोनों किशोरावस्था में हैं, परिवार को बताए बिना सुबह लगभग चार बजे अपने घर से लापता हो गईं। 

author-image
Mukesh Pandit
Cyber Crime

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ऑनलाइन गेम के दौरान एक लड़के के झांसे में आकर दिल्ली के छावला स्थित अपने घर से भागी दो किशोरी हरियाणा के सोनीपत में मिलीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना 23 अगस्त की है, जब विवेक कुमार नामक एक निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी और भतीजी, जो दोनों किशोरावस्था में हैं, परिवार को बताए बिना सुबह लगभग चार बजे अपने घर से लापता हो गईं। 

ऑनलाइन गेम ‘वी प्ले’खेलते समय किशिश के संपर्क में आईं

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि लड़कियां ऑनलाइन गेम ‘वी प्ले’ खेलते समय किशिश नामक एक लड़के के संपर्क में आई थीं। उसने कथित तौर पर उन्हें बहला-फुसलाकर हरियाणा में सोनीपत बुलाया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम तुरंत नाबालिगों के स्थान का पता लगाने के लिए रवाना हुई और उन्हें सोनीपत से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रही। पुलिस ने बताया कि लड़कियों को दिल्ली वापस लाया गया और आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया गया।

मामले की जांच कर रही है पुलिस

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। दोनों नाबालिक लड़कियों को पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।यह अपने तरह का पहला मामला है, जब ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में पड़कर दो लड़कियों इस तरह लापता हुईं। : Delhi teen girls missing | Crime | crime latest story | Crime in India | crime awareness | crime news | crime report 

Delhi teen girls missing crime awareness crime report Crime in India Crime crime news crime latest story
Advertisment
Advertisment