Advertisment

Saurabh Bhardwaj बोले- ईडी ने मेरे 13 ठिकानों पर छापे का दावा किया, मुझे भी दे दो पता

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और ईडी पर फर्जी छापेमारी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ईडी ने उनके 13 ठिकानों पर रेड की झूठी खबर फैलाई। सौरभ भारद्वाज ने सबूतों के साथ दावा किया कि उन्होंने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Saurabh Bhardwaj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कल हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर जमकर हमला बोला है। सौरभ भारद्वाज ने कहा है- ईडी ने कल मेरे 13 ठिकानों पर छापेमारी करने का दावा किया था, उन 13 ठिकानों पर मुझे कब्जा दिलाया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- इस देश में कैसे कोई ईमानदार रहेगा, आप किसी को ईमानदार ही नहीं रहने देना चाहते, आप एक तरफ से सबको बेईमान साबित करने में लगे हैं। 

भाजपा पर देश की नींव कमजोर करने आरोप लगाया

सौरभ भारद्वाज ने कहा- भाजपा और केंद्र सरकार इस देश की नींव कमजोर करने में लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर ईडी और ऐसी दूसरी एजेंसियां यह काम करने में लगी हैं। भारद्वाज बोले- मंगलवार को मेरे घर पर ईडी ने छापा मारा, मिला क्या? ED यह सबको बताए? साथ ही सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा- मेरे जिन 13 ठिकानों पर छापे मारने की बात ईडी ने कही, उनका पता मुझे भी दिया जाए, ताकि मैं अपने उन ठिकानों पर कब्जा तो ले सकूं। आप विधायक ने आरोप लगाया कि ED उनके खिलाफ झूठी कार्रवाई कर रही है। आम आदमी पार्टी के ट्विटर ह‌ैंडल पर जारी वीडियो में सौरभ भारद्वाज ने कहा- ईडी ने मीडिया में खबर चलवाई कि मेरे 13 ठिकानों पर छापे पड़े हैं। मैं ईडी से पूछना चाहता हूँ कि वे ठिकाने कहाँ हैं? मुझे भी दिखाया जाए।"

“एक भी आदमी ला दो, जो कहे मैनें पैसा लिया”

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईडी और केंद्र सरकार को चैलेंज किया है कि उन्होंने अपनी 11 साल की विधायकी के दौरान किसी ठेकेदार या सरकारी कर्मचारी से एक भी पैसा लिया हो तो उसे सबके सामने लाएं। उन्होंने कहा कि 11 साल की विधायकी के इस दौरान उन्होंने सैकड़ों अधिकारियों के साथ काम किया और कम से कम डेढ़ हजार ठेकेदारों से काम कराए, कोई एक भी यह बात कह दें कि मैनें उससे पैसा लिया। सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

 Saurabh Bhardwaj | Saurabh Bhardwaj raid

Saurabh Bhardwaj raid, Saurabh Bhardwaj
Advertisment
Advertisment