Advertisment

अच्छी खबर: Asola Bhatti Wildlife Sanctuary में पांच करोड़ लीटर जल संचयन, NGT में सौंपी गई रिपोर्ट

दिल्ली के असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य में 2024 मानसून सीजन के दौरान 5 करोड़ लीटर से अधिक जल संचय किया गया, जिससे जल संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा मिला। रिपोर्ट NGT को सौंपी गई है।

author-image
Dhiraj Dhillon
अच्छी खबर: Asola Bhatti Wildlife Sanctuary में पांच करोड़ लीटर जल संचयन, NGT में सौंपी गई रिपोर्ट

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में जहां गर्मियों में जल संकट गंभीर समस्या बन जाता है, वहीं दक्षिणी वन प्रभाग के उप वन संरक्षक ने दावा किया है कि असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य के 10 जल निकायों में 2024-25 के मानसून सीजन के दौरान कुल 5,05,28,632 लीटर यानी पांच करोड़ लीटर से अधिक पानी का संचयन किया गया है। इस रिपोर्ट को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) में प्रस्तुत किया गया है।
अच्छी खबर: Asola Bhatti Wildlife Sanctuary में पांच करोड़ लीटर जल संचयन, NGT में सौंपी गई रिपोर्ट
Photograph: (google)

जानिए रिपोर्ट में क्या कहा?

रिपोर्ट में कहा गया है कि जल संरक्षण से जैव विविधता को सुरक्षित रखने में भी मदद मिली है। बताया गया कि सभी 10 जल निकाय असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य में स्थित हैं और इनकी जानकारी नम भूमि प्राधिकरण को भेजी जा चुकी है ताकि इन्हें आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज किया जा सके। मामला एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान में लिया गया था, जिस पर NGT ने 6 दिसंबर, 2024 को प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।

अच्छी खबर: Asola Bhatti Wildlife Sanctuary में पांच करोड़ लीटर जल संचयन, NGT में सौंपी गई रिपोर्ट
Photograph: (Google)

चार चरणों में हुआ जल निकायों का निर्माण

Advertisment
दक्षिणी वन प्रभाग की रिपोर्ट के अनुसार, विभाग ने 2023 में मैदान गढ़ी, साहूपुर और सतबारी क्षेत्रों में जल संकट को ध्यान में रखते हुए 10 जल निकायों के निर्माण की योजना बनाई। क्षेत्रीय टीमों ने पहले स्थल का सर्वेक्षण किया, फिर जल प्रवाह, भूमि ढलान और वर्षा जल संग्रहण की क्षमता का मूल्यांकन कर निर्माण कार्य शुरू किया।रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि विभाग ने मानसून के अंत तक 8 लाख करोड़ लीटर तक जल संरक्षण का लक्ष्य रखा है, जिससे दक्षिणी दिल्ली में स्थायी जल स्रोत विकसित किए जा सकें।
Advertisment
Advertisment