/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/parvesh-verma-delhi-2025-06-24-12-32-07.jpg)
Delhi News : गड्ढामुक्त होंगीं सड़कें, सुरक्षित रोड देने का मंत्री परवेश वर्मा ने किया वादा | यंग भारत न्यूज
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।दिल्ली की सड़कों पर गड्ढों से जूझ रहे लाखों वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर है! लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री परवेश वर्मा ने राजधानी में सड़कों की मरम्मत का एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। रिकॉर्ड समय में 3400 गड्ढे भरने का दावा किया जा रहा है, और मंत्री जी ने मानसून से पहले दिल्लीवालों को चिकनी और सुरक्षित सड़कें देने का वादा किया है। क्या इस बार दिल्ली को वाकई गड्ढों से मुक्ति मिल पाएगी?
VIDEO | PWD Minister Parvesh Verma (@p_sahibsingh) inspects PWD works at CR Park in Delhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 24, 2025
He says, "Today we are working on filling potholes in Delhi. Today we are filling 3400 potholes in record time. Monsoon can arrive anytime, and before it does, we are committed to… pic.twitter.com/67quVU8uJ9
सड़कों को गड्ढामुक्त कराने उतरे PWD मंत्री परवेश वर्मा
दिल्ली की सड़कें अक्सर गड्ढों और टूटे-फूटे रास्तों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, खासकर मानसून के मौसम में तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है। इन्हीं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए PWD मंत्री परवेश वर्मा खुद मैदान में उतरे हैं और सीआर पार्क इलाके में चल रहे सड़क मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने दावा किया कि विभाग ने एक रिकॉर्ड कायम करते हुए सिर्फ कुछ ही समय में 3400 गड्ढों को भर दिया है। यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया गया है जब मानसून बस दस्तक देने वाला है, और सरकार की कोशिश है कि बारिश से पहले सड़कें दुरुस्त हो जाएँ ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो।
मंत्री वर्मा ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि यह तो बस शुरुआत है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली की सड़कों में और भी सुधार देखने को मिलेंगे। यह बयान उन दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात है जो रोजमर्रा के सफर में गड्ढों से होने वाली परेशानियों से दो-चार होते रहते हैं। खराब सड़कें न केवल गाड़ियों को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बनती हैं। PWD का यह कदम निश्चित रूप से यातायात को सुचारु बनाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
मंत्री परवेश वर्मा ने बताई सरकार की प्राथमिकताएं
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मानसून की चुनौतियों का सामना करना है। हर साल मानसून में दिल्ली की सड़कें तालाब में बदल जाती हैं और गड्ढे और भी खतरनाक हो जाते हैं। समय रहते इन गड्ढों को भरना बहुत जरूरी है ताकि पानी भरने पर वे अदृश्य होकर बड़े हादसों का कारण न बनें। मंत्री परवेश वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली के लोगों को स्वच्छ और अच्छी तरह से रखरखाव वाली सड़कें मिलें, यह सरकार की प्राथमिकता है।
सवाल यह उठता है कि क्या यह अभियान स्थायी समाधान प्रदान करेगा? दिल्ली में सड़कों की गुणवत्ता हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है। देखना यह होगा कि PWD द्वारा किए गए ये मरम्मत कार्य कितने टिकाऊ साबित होते हैं और क्या मानसून के बाद भी सड़कें अपनी अच्छी स्थिति बरकरार रख पाती हैं। हालांकि, जिस गति और संकल्प के साथ इस अभियान को चलाया जा रहा है, उससे उम्मीद की किरण जगी है। PWD के कर्मचारी दिन-रात एक करके इस काम को अंजाम दे रहे हैं ताकि दिल्लीवालों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
आप इस बारे में क्या सोचते हैं? क्या आपको लगता है कि दिल्ली की सड़कों को इस बार गड्ढों से सचमुच आज़ादी मिल पाएगी? नीचे कमेंट करके हमें अपनी राय ज़रूर बताएं!
trending Delhi news | parvesh verma news | Delhi governance |