/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/aEsFFz8ZwkF6sSmnOLFW.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के विकास कार्यों को नई दिशा देते हुए शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के पीतमपुरा स्थित एसयू ब्लॉक पार्क में नए फुटपाथ के निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, स्वास्थ्य सेवाओं और पशु कल्याण सहित कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
Delhi: CM Rekha Gupta laid the foundation stone for the construction of a new footpath in the SU Block park, located in the Pitampura area of Shalimar Bagh Assembly constituency pic.twitter.com/siDcfMD4zW
— IANS (@ians_india) May 28, 2025
आयुष्मान भारत योजना का विस्तार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में अब आयुष्मान भारत योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया, "70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार इलाज के लिए 10 लाख रुपये तक का खर्च वहन कर रही है, जिसमें केंद्र से 5 लाख और राज्य से 5 लाख शामिल हैं।"उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सब जनता के एक वोट से संभव हो पाया है।
Delhi: CM Rekha Gupta says, "...I am definitely working on the dog problem, this is a problem for everyone, for the residents and for the voiceless animals. We are creating a platform where there are those who care for voiceless animals and the residents. We are searching for a… pic.twitter.com/ryofzsm3FZ
— IANS (@ians_india) May 28, 2025
31 मई को पेश होगा रिपोर्ट कार्ड
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उनकी सरकार 30 मई को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लेगी और 31 मई को एक रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से जनता के समक्ष अपनी उपलब्धियां प्रस्तुत करेगी। स्वास्थ्य ढांचे में सुधार की दिशा में बड़ा लक्ष्य स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति पर चिंता जताई। देश और राजधानी में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।
Delhi: CM Rekha Gupta says, "With everyone’s blessings, our government will complete 100 days in service on May 30, and on the May 31, we will present our report card to the public. I may not make grand promises, but I can say with certainty that Delhi now has a government that… pic.twitter.com/U9Eezfmeya
— IANS (@ians_india) May 28, 2025
स्वास्थ्य ढांचे में सुधार की दिशा में बड़ा लक्ष्य
कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा, "WHO प्रति 1,000 लोगों पर 2 बेड की सिफारिश करता है, लेकिन दिल्ली में यह आंकड़ा केवल 0.47 था। हमारी सरकार इसे बढ़ाकर प्रति 1,000 नागरिकों पर 3 बेड तक लाने के लक्ष्य पर काम कर रही है।"उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता भी की। दिल्ली में आवारा कुत्तों से जुड़ी समस्या पर बोलते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "हम एक ऐसा मंच बना रहे हैं, जिसमें न केवल निवासियों की सुरक्षा का ध्यान होगा, बल्कि बेजुबान जानवरों की देखभाल करने वाले लोग भी शामिल होंगे। इसका मकसद दीर्घकालिक और संतुलित समाधान खोजना है।"
cm rekha gupta delhi