/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/baLdahSUWHdUwTYiXJ70.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कक्षा 9 वीं के एक छात्र को कथित तौर पर उसके दोस्तों ने 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा कर उसकी हत्या कर दी। छात्र की मां ने कहा कि "मेरा बेटा रविवार शाम को एक कॉल आने के बाद बाहर गया था। उसने कहा था कि वह 10 मिनट में वापस आ जाएगा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। हमें एक कॉल आया जिसमें 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई या अपहरणकर्ताओं ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी।"
VIDEO | Delhi: A Class 9 student was reportedly kidnapped and murdered by friends for Rs 10 lakh ransom. Here's what his mother said:
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2025
"My son went out on Sunday evening after receiving a call. He said he would be back in 10 mins, but there was no sign of him... We received a… pic.twitter.com/YLo8fYy5np
अपहरण कर उसकी हत्या कर दी
उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 16 वर्षीय लड़के का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के सिलसिले में तीन किशोरों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कक्षा नौ के छात्र को भलस्वा झील के पास एक सुनसान इलाके में ले जाया गया और वहां उस पर कई बार चाकू से वार किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘लड़के के परिजनों को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आया था। बाद में उन्हें उसका शव मिला।’’ लड़का रविवार से लापता था और सोमवार को स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
लड़का मुखर्जी नगर में पढ़ता था। अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि लड़के को आखिरी बार तीन लड़कों के साथ देखा गया था, जिनमें से दो की उम्र 16 और 17 साल थी। वे झारोदा पुश्ता रोड पर मोटरसाइकिल पर थे।’’ इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई। पुलिस ने तीनों लड़कों को पकड़ लिया और आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए लड़के का अपहरण किया था। आरोपियों ने बताया कि रविवार को वे लड़के को मोटरसाइकिल पर अपने साथ घुमाने ले गए थे।
लड़के का शव बरामद कर लिया
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी उसे भलस्वा झील के पास एक सुनसान इलाके में ले गए और उस पर चाकू से हमला किया तथा उसे मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन उन्होंने लड़के के पिता (जो पेशे से चालक हैं) को फोन किया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘पकड़े गए किशोरों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने लड़के का शव बरामद कर लिया है।’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने लड़के के शव के टुकड़े करने की भी कोशिश की थी।