/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/cm-rekha-gupta-meeting-2025-08-31-20-06-22.jpg)
CM Rekha Gupta meeting
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि दीपावली से पहले 2019 से बकाया लगभग 1600 करोड़ का जीएसटी रिफंड जल्द ही व्यापारियों के खातों में पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इसे वापस दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिससे व्यापारियों की गाढ़ी कमाई सालों तक अटकी रही। इस वर्ष दीपावली से पहले हमारी सरकार दिल्ली के व्यापारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। साल 2019 से लंबित लगभग ₹1600 करोड़ का जीएसटी रिफंड जल्द ही व्यापारियों के खातों में पहुँचेगा।
पिछली सरकार पर जड़ा आरोप
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार ने इस जायज़ हक़ को लौटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया और व्यापारियों की मेहनत की पूंजी सालों तक अटकी रही। हमारी सरकार ने तय किया है कि यह पूरा रिफंड दीपावली से पहले अदा कर दिया जाएगा ताकि व्यापारी भाई-बहन त्योहार को और अधिक खुशहाली के साथ मना सकें। रिफंड प्रक्रिया को तेज़ और पारदर्शी बनाने के लिए IIT हैदराबाद के सहयोग से नया आईटी सिस्टम बनाया गया है। अब हर आवेदन का निपटान जल्दी और सही ढंग से होगा। हमारा संकल्प है-दिल्ली के व्यापारियों को सम्मान देना, कारोबार को आसान बनाना और राजधानी की आर्थिक प्रगति को नई गति देना।
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बकाया, निर्विवादित और वास्तविक रिफंड आवेदनों का निपटारा संबंधित नियमों के अनुसार जल्द-से-जल्द किया जाए और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध रिफंड से कारोबारियों को पूंजी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी, उनकी मुकदमेबाजी की लागत घटेगी और समग्र रूप से दिल्ली की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी।
सरकार ने ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का किया गठन
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य व्यापारियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस को मजबूत बनाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार कारोबारी जगत की आवश्यकताओं और चुनौतियों को समझते हुए, उनके हितों की रक्षा और संवर्धन के लिए लगातार ठोस एवं प्रभावी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन भी किया है। खास बात यह है कि इस बोर्ड में दिल्ली के व्यापारियों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है, ताकि उनकी समस्याओं और हितों का सही मायनों में समाधान हो सके। delhi govt | BJP Delhi government | Delhi governance | Delhi government CM Rekha Gupta | cm rekha gupta