/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/saurabh-bhardwaj-rally-2025-08-31-13-07-52.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। "सुनो, सुनो, सुनो... जो कोई सौरभ भारद्वाज की कोठी ढूंढकर निकालेगा उसे 21 लाख का इनाम मिलेगा। सुनहरा मौका है, चूूक मत जाना। ये शब्द दिल्ली की गलियों में आज जमकर गूंजे। दरअसल आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ईडी की ओर से उनके 13 ठिकानों पर छापेमारी के दावे के बाद हमलावर हैं। उन्होंने इससे पहले प्रेसवार्ता कर ऐलान किया था कि मेरे 13 ठिकानों का पता तो बताओ, मुझे उन पर कब्जा दिलाओ। मुझे अपनी संपत्तियों के बारे में पता तो चले। रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज रैली लेकर दिल्ली की गलियों में घूमते नजर आए। इस दौरान उनके पीछे- पीछे चल रहे कोठी ढूंढने पर 21 लाख रुपये के इनाम की मुनादी कर रहे थे।
ED छापेमारी से शुरू हुआ विवाद
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने AAP के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के दौरान कथित तौर ईडी की ओर से सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर छापेमारी का दावा किया गया था। छापेमारी के बाद सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तंज कसते हुए कहा था- भाई, हमें भी तो बताओ कि मेरे ये 13 ठिकाने कौन से हैं! इसी क्रम में रविवार को निकाली गई सौरभ भारद्वाज की रैली उनका अगला कदम है।
"कोठी ढूंढो, 21 लाख पाओ"
ED की कार्रवाई का जवाब देने के लिए सौरभ भारद्वाज समर्थकों के साथ दिल्ली की गलियों और मोहल्लों में रैली निकालते नजर आए। रैली में नारे गूंजे, "सुनो, सुनो, सुनो... सौरभ भारद्वाज की कोठी ढूंढो, 21 लाख का इनाम पाओ!" AAP नेता ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जो कोई उनकी कथित "कोठी" ढूंढ लाएगा, उसे 21 लाख रुपये नकद इनाम दिया जाएगा।
छापेमारी का कारण क्या?
ED की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले से जुड़ी थी, जिसमें दिल्ली में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में कथित घोटाले का आरोप है। जानकारी के अनुसार, 2018-19 में 5,590 करोड़ रुपये की 24 अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी। लेकिन इन परियोजनाओं में भारी लागत वृद्धि और अनियमितताओं के आरोप लगे, जिसके चलते अधिकांश परियोजनाएं अधूरी रह गईं। सौरभ भारद्वाज की यह रैली और इनाम का ऐलान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। इस पूरे मामले ने दिल्ली की सियासत को और गर्मा दिया है।
Saurabh Bhardwaj | ED Raid