/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/4LooTp60j6fOXSgiXAUD.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के दयालपुर में 9 साल की मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वेलकम-झील पार्क में उसने पुलिस वालों पर चाकू से हमला किया। जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारी। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🚨 Naushad, accused of r@ping and murdering a minor in Delhi's Dayalpur, caught after an ENCOUNTER with police at Welcome-Jheel Park.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 11, 2025
— He attacked officers with a blade during the ARREST. pic.twitter.com/0Iez5iPyeY
टॉयलेट के बहाने भागने की कोशिश
आरोपी ने मौका पाकर कॉन्स्टेबल अमित मान पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में उसके पैर में गोली मारी। आरोपी को हापुड़-बुलंदशहर रोड से गिरफ्तार किया गया। उसे दिल्ली लाया जा रहा था। जब पुलिसवाले उसे लेकर वेलकम के झील पार्क इलाके में पहुंचे तो आरोपी ने टॉयलेट करने का बहाना बनाया। इस दौरान उसने अपने कपड़ों में छिपा हुआ चाकू निकालकर कॉन्स्टेबल अमित मान पर दो बार हमला किया, कॉन्सटेबल घायल गए।
पुलिस ने पैर में मारी गोली
आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, जिसे देखते हुए पुलिस ने उसे चेतावनी दी और रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुका। पुलिस ने हवाई फायर भी किया, जब वह नहीं रुका तो उसके पैर पर गोली चलाई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
हैवानियत के बाद सूटकेस में पैक किया
जानकारी के मुताबिक, ईद के मौके पर 7 जून की रात को आरोपी ने नाबालिग बच्ची से हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया था। बच्ची अपने रिश्तेदार के घर बर्फ देने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे अपनी हैवानियत का शिकार बनाया और उसके बाद बच्ची की बॉडी को सूटकेस में रखकर मौके से फरार हो गया। जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी तो पिता ने तलाश की, पड़ोस के घर में सूटकेस के अंदर से खून से लथपथ हालत में बच्ची मिली। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से राजधानी के लोगों में आक्रोश था और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा है।