/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/delhi-car-blast-2025-11-11-15-55-24.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली पुलिस ने सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ह्युंडई i20 कार ब्लास्ट के मामले में बड़ा अहम खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने कार की 11 घंटे की रूट डिटेल ट्रेस कर ली है। इस धमाके में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। जांच में पता चला कि कार सोमवार सुबह फरीदाबाद से लाल किला की ओर निकली थी और रास्ते में कई इलाकों से होकर गुजरी। CCTV फुटेज में कार को सुबह 7:30 बजे एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद के बाहर और 8:13 बजे बदरपुर टोल प्लाजा पार करते हुए दिल्ली में प्रवेश करते देखा गया। इसके बाद यह ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पास एक पेट्रोल पंप पर 8:20 बजे दिखी।
दोपहर तीन बजे लाल किला पार्किंग में पहुंच गई थी कार
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दोपहर 3:19 बजे यह कार लाल किला पार्किंग परिसर में दाखिल हुई, जहां लगभग तीन घंटे तक खड़ी रही। शाम 6:22 बजे कार वहां से निकली, और सिर्फ 24 मिनट बाद यानी 6:52 बजे इसमें जोरदार धमाका हुआ। पुलिस का मानना है कि हमलावरों लाल किला पार्किंग में कार लगाने के बाद इलाके में भीड़ बढ़ने का इंतजार किया होगा। शाम के समय जब भीड़ बढ़ गई तो वारदात को अंजाम दे डाला।
PTI INFOGRAPHICS | Delhi Blast: 11-hour route map of the car that was used in the explosion near Red Fort
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
The Delhi Police has traced the 11-hour route taken by the Hyundai i20 car that was used in the blast that has claimed at least 12 lives in New Delhi – revealing the… pic.twitter.com/V98Ll4E0gd
फरीदाबाद मॉड्यूल पकड़े जाने की प्रतिक्रिया मान रही पुलिस
दिल्ली पुलिस का मानना है कि आतंकियों ने फरीदाबाद मॉड्यूल पकड़े जाने की प्रतिक्रिया स्वरूप आत्मघाती हमले की योजना को अंजाम देने का फैसला लिया होगा। प्रारंभिक जांच में दिल्ली पुलिस को फिदायीन हमले की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध ने फरीदाबाद मॉड्यूल के पकड़े जाने के बाद आत्मघाती हमला करने की योजना बनाई थी ताकि ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके और गिरफ्तारी से बचा जा सके।
वास्तविक लक्ष्य के बारे में भी जांच कर रही पुलिस
जांच एजेंसियां अब इस बात की भी पड़ताल कर रही हैं कि वास्तविक लक्ष्य कोई दूसरा स्थान तो नहीं था, क्योंकि विस्फोट से पहले कार धीमी गति से चल रही थी। बता दें कि सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में फरीदाबाद से 360 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद किए थे, और दो संदिग्धों डॉ. मुजम्मिल और आदिल राठर को गिरफ्तार किया था।
मोबाइल डंप डेटा का विश्लेषण कर रही दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम (FSL) जांच में जुटी हैं। लाल किला क्षेत्र से मिले 100 से अधिक CCTV फुटेज और मोबाइल डंप डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि हमले से जुड़े सभी संपर्कों और घटनाक्रम की पूरी कड़ी जोड़ी जा सके। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी मौके पर तैनात किया गया है। वहीं जांच एजेंसियां सोशल मीडिया और मोबाइल नेटवर्क की गतिविधियों पर करीबी नजर रख रही हैं।
delhi news | Delhi news today | delhi news in hindi | Delhi Blast | Delhi Blast Investigation
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us