/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/8wj5Dky5wxd9BJ6v4GUv.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।सुबह-सुबह उठी लपटों ने मचाया हड़कंप। आग की चपेट में आईं 6 दुकानें, लाखों का नुकसान। दमकल की 12 गाड़ियों ने कई घंटों में पाया काबू। कोई जनहानि नहीं, लेकिन कारोबारियों की आंखें नम। फिलहाल कूलिंग जारी, आग के कारण की जांच में जुटी टीम।
दिल्ली के कोटला सेवा नगर मार्केट में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 6 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कारणों की जांच अभी जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सुबह 4 बजे मचा कोटला मार्केट में कोहराम
दिल्ली में बुधवार की सुबह अफरा-तफरी के साथ शुरू हुई जब कोटला सेवा नगर की एक व्यस्त मार्केट में आग लग गई। ये घटना तड़के करीब 4:08 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारी मनोज कुमार के मुताबिक, आग में 6 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। हालांकि राहत की बात ये रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। लेकिन आग ने व्यापारियों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
दमकल की टीम ने पेश की जान की बाज़ी
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जान की परवाह किए बिना आग बुझाने का काम शुरू किया। बाजार की तंग गलियों और बिजली के तारों के बीच दमकल कर्मियों ने सूझबूझ से काम लिया। कई सिलेंडरों को भी समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा विस्फोट टल गया।
#WATCH दिल्ली | कोटला सेवा नगर मार्केट में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2025
दिल्ली अग्निशमन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा, "सुबह 4.08 बजे हमें सूचना मिली। हमने यहां आकर देखा तो 6 दुकानों में आग लगी थी। जिसके बाद हमने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। किसी के हताहत होने की… pic.twitter.com/dmKIV8ikTg
जांच में जुटी पुलिस, CCTV फुटेज खंगालने की तैयारी
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फायर डिपार्टमेंट और पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से भी लग सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस अब इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आग लगने की असली वजह सामने लाई जा सके। स्थानीय व्यापारियों की मानें तो उन्हें कई बार बिजली की ओवरलोडिंग को लेकर शिकायत रही है, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
व्यापारियों में रोष, बोले- 'हमारा सबकुछ चला गया'
एक दुकान मालिक ने बताया, “हमने पूरी जिंदगी की कमाई इस दुकान में लगा दी थी। अब हमारे पास कुछ नहीं बचा।” मार्केट के कई दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और जल्द से जल्द जांच पूरी कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
क्या आप इस आग की घटना को लापरवाही मानते हैं? क्या प्रशासन को पहले से इंतज़ाम नहीं करने चाहिए थे?
Delhi Fire Incident | breaking news Delhi | today breaking news |