Advertisment

सिख इतिहास संबंधी वीडियो को लेकर YouTuber Dhruv Rathee पर मंत्री ने साधा निशाना

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिख इतिहास पर यूट्यूबर ध्रुव राठी के हालिया वीडियो की सोमवार को आलोचना की और इसे अपमानजनक तथा सिख गुरुओं और शहीदों की विरासत को विकृत करने का प्रयास करार दिया। 

author-image
Mukesh Pandit
sirsa rathi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिख इतिहास पर यूट्यूबर ध्रुव राठी के हालिया वीडियो की आलोचना की और इसे अपमानजनक तथा सिख गुरुओं और शहीदों की विरासत को विकृत करने का प्रयास करार दिया। राठी के एआई से निर्मित वीडियो की विभिन्न वर्गों द्वारा निंदा की गई है, जिसमें शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) शामिल हैं। 

Advertisment

सिख गुरुओं को मानव रूप में दिखाना गलत

उन्होंने कहा है कि सिख गुरुओं को मानव रूप में या फिल्मों में नहीं दिखाया जाना चाहिए। इस वीडियो का शीर्षक ‘सिख योद्धा जिन्होंने मुगलों को आतंकित किया’ है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सिरसा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं ध्रुव राठी के हालिया वीडियो की कड़ी निंदा करता हूं जो न केवल तथ्यात्मक रूप से त्रुटिपूर्ण है बल्कि सिख इतिहास और भावनाओं के प्रति घोर अपमानजनक है।’’ 

सिख धर्म का अपमान

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को एक बच्चे के रूप में रोते हुए दिखाना सिख धर्म की भावना का अपमान है, जो निर्भयता, लचीलेपन और चढ़दी कला का प्रतीक है।’’ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अधिकारियों से राठी के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके यूट्यूब अकाउंट की समीक्षा करने का आग्रह किया गया है। 

तथ्यों को विकृत किया

डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि वीडियो में न केवल गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की विरासत के बारे में तथ्यों को विकृत किया गया है, बल्कि इसमें सिख गुरुओं के एआई-निर्मित दृश्य भी दिखाए गए हैं, जो सिख धर्म में सख्त वर्जित है। 

Advertisment

Advertisment
Advertisment