Advertisment

Seelampur massacre: मृतक कुणाल की मां का छलका दर्द, बोली- सभी हत्यारे सजा के हकदार

परवीन ने कहा- साहिल का किसी से झगड़ा था, तो मेरे गरीब बच्चे को क्यों मारा? हमसे क्या दुश्मनी थी? अगर खुलकर लड़ाई करते, तो बात और थी। एक मासूम को मारकर बदला नहीं लिया जाता।

author-image
Dhiraj Dhillon
सीलमपुर हत्याकांड कुणाल की मां का छलका दर्द, बोली- सभी हत्यारे सजा के हकदार 

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, आईएएनएस। दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू मारकर हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कुणाल की मां ने आईएएनएस से बातचीत में अपने बेटे की हत्या पर गहरा दुख और रोष जाहिर किया। उन्होंने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की और इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई। 

दादी को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर लौटा था

कुणाल की मां ने बताया कि गुरुवार शाम कुणाल अपनी दादी को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर लौटा था। वह दूध और खाना लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ ही मिनट में पड़ोस के बच्चों ने खबर दी कि उसे कुछ लड़कों और एक लड़की ने चाकू मार दिया। जब तक वो मौके पर पहुंचीं, कुणाल खून से लथपथ था और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। कुणाल की मां बोलीं- "मुझे नहीं पता कि मेरे बच्चे को क्यों मारा गया। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं थी।" पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया है। परवीन ने मांग की कि जिस तरह उनके बेटे को बेरहमी से मारा गया, हत्यारों को भी वैसी ही सजा मिले। उन्होंने कहा, "मुझे मेरे बच्चे के हत्यारों की सजा चाहिए।" 

साहिल के झगड़े में मेरे बच्चे को क्यों मारा

इस मामले में एक लड़की का नाम सामने आया है, जिसे 'जिकरा' के नाम से जाना जाता है। कुणाल की मां ने बताया कि यह लड़की एक गैंग चलाती है और इलाके में 'लेडी डॉन' के नाम से मशहूर है। हालांकि, पुलिस ने पहले पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। परवीन ने साहिल नाम के एक आरोपी का जिक्र करते हुए कहा कि कुणाल की हत्या उसका 'बदला' है। परवीन ने सवाल उठाया, "अगर साहिल का किसी से झगड़ा था, तो उसने मेरे गरीब बच्चे को क्यों मारा? हमसे क्या दुश्मनी थी? अगर खुलकर लड़ाई करते, तो बात और थी। एक मासूम को मारकर बदला नहीं लिया जाता। उन्होंने गुस्से में कहा कि सभी हत्यारे सजा के हकदार हैं और कोई भी बचेगा नहीं। मेरा बच्चा चला गया, लेकिन हत्यारों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। 
Seelampur breaking news | Seelampur communal tension | Seelampur latest update | Seelampur murder case | Seelampur violence
Seelampur violence Seelampur murder case Seelampur latest update Seelampur communal tension Seelampur breaking news
Advertisment
Advertisment