Advertisment

Delhi: गोलियों की तड़ तड़ाहट से गूंजा मुस्तफाबाद, मौके पर पहुंची पुलिस, अतीक अहमद के बेटे को लगी गोली

मुस्तफाबाद इलाके में गुरुवार रात हुई गोलीबारी के दौरान एक युवक को गोली लगी है। हमलावर अज्ञात बताए गए हैं।  घायल की पहचान अतीक अहमद के बेटे 25 वर्षीय मेहराज के रूप में हुई है।

author-image
Dhiraj Dhillon
दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Delhi Crime News: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में देर रात गोलीबारी की घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक दयालपुर थाने देर रात गोलीबारी की सूचना मिली। तत्काल पुलिस की एक टीम  गली नंबर 15, मुस्तफाबाद पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिसपूरे इलाके की बारीकी से जांच की कर रही है। गोलीबारी में एक युवक जख्मी हुआ है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

मेहराज जीटीबी अस्पताल में भर्ती

मुस्तफाबाद इलाके में गुरुवार रात हुई गोलीबारी के दौरान एक युवक को गोली लगी है। हमलावर अज्ञात बताए गए हैं।  घायल की पहचान अतीक अहमद के बेटे 25 वर्षीय मेहराज के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इस अतीक अहमद का उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद से कोई संबंध नहीं है। घटना के बाद मेहराज को गंभीर हालत में गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

पुलिस ने दयालपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1)/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 27/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। घटनास्थल पर सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) गोकुलपुरी, थाना प्रभारी और फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन जांच जारी है।
delhi Crime
Advertisment
Advertisment