Advertisment

Delhi में पुलिस परिसर में लगी रहस्यम आग, 260 स्कूटी और 84 कारें जलीं

तीन दिन के अंतराल में दिल्ली में पुलिस मालखाने में रहस्यमय ढंग से आग लग गई। जिसमें 260 स्कूटी और 85 कारें जलकर राख हो गईं। मामले की जांच की जा रही है, यह पता लगाने के लिए, आग आकस्मिक ढंग से लगी अथवा लगाई गई है। 

author-image
Mukesh Pandit
fire in police station

fire in police station

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

तीन दिन के अंतराल में दिल्ली में पुलिस मालखाने में रहस्यमय ढंग से आग लग गई। जिसमें 260 स्कूटी और 85 कारें जलकर राख हो गईं। मामले की जांच की जा रही है, यह पता लगाने के लिए, आग आकस्मिक ढंग से लगी अथवा लगाई गई है। इससे पहले ग्रेटर कैलाश के थाने में खड़ी 200 से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। सभी वाहन अलग-अलग आपराधिक मामलों में जब्त किए गए थे। 

आग में कुल 345 वाहन आग की भेंट चढ़े

जानकारी के दिल्ली के खजूरी स्थित वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बने मालखाने में रविवार  सुबह भीषण आग लग गई। इसमें मालखाने में खड़े करीब 345 वाहन जलकर खाक हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तड़के करीब साढ़े चार बजे परिसर (मालखाना) में आग लगी जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की कुल सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। देर शाम तक आग से शक और सुबह का धुआं भी उठता रहा। सवाल उठाए जा रहे हैं कि ये वाहन केस प्रॉपर्टी थे, तो क्या इन वाहनों को जलाने के पीछे कोई बड़ी साजिश है या महज आकस्मिक घटना

Advertisment

ग्रेटर कैलाश में भी तीन दिन पहले लगी थी आग

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब वजीराबाद मालखाना में आग लगी हो। इससे पहले अगस्त 2024 में भी यहां आग लगी थी, जब 280 वाहन जलकर खाक हो गए थे। जबकि पिछले 3 दिनों में मालखाने में आग लगने की यह दूसरी घटना है। गत गुरुवार को नेहरू प्लेस स्थित दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मालखाने में आग से आग से 200 वाहन जल गए थे।जिनमें कार और स्कूटी व बाइक थीं। शनिवार को यूपी के संभल जिले के एक पुलिस स्टेशन में भी आग लगने से कई गाड़ियां जल गई थीं।

Advertisment
Advertisment