/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/befunky-collage-2025-08-17-11-54-23.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियां सामने आने पर आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इनमें निरीक्षक और उपनिरीक्षक रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।
मंदिर के महत्वपूर्ण स्थान पर तैनात नहीं मिले सुरक्षाकर्मी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आयुक्त सिंह मंदिर में लगाए गए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे थे। जन्माष्टमी पर यहां हर साल हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते इस बार भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। हालांकि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मंदिर परिसर के एक महत्वपूर्ण स्थान पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। इससे पुलिसकर्मियों की सतर्कता और तैयारी पर सवाल उठे।
ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित किया
इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई की और आठ पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। वहीं, शाहबाद डेयरी थाने के प्रभारी को कड़ी चेतावनी दी गई, जिनके अधिकार क्षेत्र में सुरक्षा तैनाती का हिस्सा आता था। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस आयुक्त ने सभी जिला पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिया है कि संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा इंतज़ामों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि तैनात बल पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहे।