/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/cbse-scholarship-40-2025-09-06-12-39-46.png)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है, जहां सोने और हीरे से जड़ा लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का धार्मिक कलश चोरी हो गया। यह चोरी बुधवार को उस समय हुई जब वहां एक जैन धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम में अफरा-तफरी के दौरान गायब हुआ कलश
चोरी हुआ कलश लगभग 760 ग्राम सोने का बना था और इसमें 150 ग्राम हीरे व पन्ना जड़े हुए थे। यह कलश व्यापारी सुधीर जैन का था जो कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन इसे पूजा के लिए साथ लाते थे। आयोजन के दौरान मंच पर मची अफरातफरी के बीच कलश रखा बैग अचानक गायब हो गया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं। संदिग्ध की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है।
धार्मिक आयोजन 9 सितंबर तक चलेगा
कार्यक्रम के आयोजक पुनीत जैन ने बताया कि चोरी के वक्त सुधीर जैन पूजा के बाद उठे, तभी उन्हें बैग के गायब होने का पता चला। बैग में कलश और अन्य पूजा सामग्री रखी हुई थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि संदिग्ध पहले भी दिल्ली के तीन मंदिरों, जिनमें प्रसिद्ध जैन लाल मंदिर भी शामिल है को निशाना बना चुका है। यह धार्मिक आयोजन 15 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक लाल किला परिसर में जारी रहेगा। यह घटना न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, बल्कि देश की प्रतिष्ठित धरोहर स्थल लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। Gold Kalash Theft | delhi police
इनपुट- आईएएनएस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us