गांव सिल्हुआ में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। , Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के क्षेत्र के गांव सिल्हुआ में रविवार को भक्तिमय माहौल के बीच कलश यात्रा के साथ दुर्गा यज्ञ, रामकथा और ग्राम पूजा का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन आगामी छह दिनों तक चलेगा, जिसमें मंदिर में नई दुर्गा प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा से लेकर शोभायात्रा और भंडारे तक के विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।रविवार सुबह करीब दस बजे दुर्गा मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों श्रद्धालु सिर पर कलश लिए "जय माता दी" और "हर हर महादेव" के जयघोष के साथ पुवायां रोड स्थित गोमती नदी तक पहुंचे। वहां स्नान और पूजन के बाद सभी श्रद्धालु कलश में पवित्र जल भरकर मंदिर लौटे। कलश यात्रा ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मवेशी भगाने पर हुआ था विवाद
यह भी पढ़ें:Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज
मुख्य यजमान रामशंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन हर वर्ष बड़े स्तर पर किया जाता है, जिसमें पूरे गांव की सहभागिता रहती है। इस बार मंदिर में नई दुर्गा प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा भी कराई जाएगी। पांच मई को मंडप और वेदी पूजन, छह मई को मूर्ति संस्कार, सात मई को अन्न और फलवास, आठ मई को शोभायात्रा, नौ मई को देवी प्राण-प्रतिष्ठा और ग्राम पूजा तथा दस मई को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।इस अवसर पर प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक और रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक श्रद्धालु रामकथा का रसपान कर सकेंगे। रामकथा वाचक आचार्य अशोक तिवारी कथा सुनाएंगे, जबकि यज्ञ कार्यक्रम का संचालन यज्ञाचार्य रामलखन मिश्रा के नेतृत्व में किया जाएगा।गांव के लोगों में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है और सुरक्षा व व्यवस्था के लिए स्वयंसेवकों की टीम भी लगाई गई है। आयोजकों ने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:- NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर
यह भी पढ़ें:-शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की विधवा को सलाम: मौलाना सज्जाद नोमानी