/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/kapil-mishra-2025-07-12-14-50-54.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Delhi building collapse: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार को एक पांच मंजिला इमारत के गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है। चार लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। मौके पर एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी भी मलबे के नीचे अब भी दो से तीन लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। प्रशासन ने आसपास की अन्य जर्जर इमारतों को खाली करा दिया है।
जानिए क्या बोले कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। उन्होंने तीखा बयान देते हुए कहा- यह हादसा अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय की भ्रष्ट और लापरवाह नीतियों का नतीजा है। जब तक प्रशासन और सिस्टम में पारदर्शिता नहीं आएगी, इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। उन्होंने कहा- ऐसे हादसे फिर न हों, इसके लिए मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी और उसके बाद दिल्ली सरकार मामले में कड़े कदम उठाएगी।
#WATCH | On building collapse incident in Seelampur area, Delhi Minister Kapil Mishra says, "Two people have died, four people are admitted to the hospital, and there is a possibility of 2-3 people buried under debris. NDRF, local administration are on the job here. We have… pic.twitter.com/k4670t5bMS
— ANI (@ANI) July 12, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जांच की मांग तेज
NDRF के जवान मलबे को हटाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगे हैं। वहीं, इलाके में भय और तनाव का माहौल है। स्थानीय निवासियों और विपक्षी दलों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। बता दें कि दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। यह इमारत सीलमपुर ईदगाह रोड स्थित जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में गिरी। दमकल विभाग को सुबह 7:15 बजे हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया। मामले में उत्तर पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी संदीप लांबा ने बताया- सुबह 7:15 बजे हमें सूचना मिली थी। तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।