/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/bjp-leader-vijay-goyal-1-2025-08-23-11-23-16.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अवारा कुत्तों के आतंक को लेकर भाजपा नेता विजय गोयल ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ठीक है लेकिन डॉग बाइट की जिम्मेदारी कौन लेगा? सुप्रीम कोर्ट या डॉग लवर्स? उन्होंने कहा- तमाम कवायद के बाद भी अवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनका आतंक अपनी जगह है, जो चिंता का विषय है। बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को स्थायी रूप से पकड़ने और हटाने पर रोक लगा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी कुत्तों का स्टेरिलाइजेशन और वैक्सीनेशन कराया जाए, लेकिन उन्हें सड़कों से हटाया नहीं जा सकता।
बोले- डॉग बाइट के लिए कौन जिम्मेदार होगा?
भाजपा नेता विजय गोयल ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसका पालन करना बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने कहा- देश में 12 करोड़ से ज्यादा अवारा कुत्ते हैं, सिर्फ दिल्ली में ही इनकी संख्या 10 लाख से अधिक है। दिल्ली में हर दिन करीब 2000 डॉग बाइट केस दर्ज होते हैं। अगर कुत्ते काटते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट लेगा या वे एनजीओ, जो सड़कों पर कुत्तों को रखने की मांग करते हैं?
“आने वाले समय में यह शहर कुत्तों का होगा”
#WATCH | Delhi: Supreme Court rules stray dogs in Delhi-NCR not to be rounded up permanently, BJP leader Vijay Goel says, "I welcome the Supreme Court's order, but its implementation is very difficult. There are more than 12 crore dogs in the country, and more than 10 lakh dogs… pic.twitter.com/T5kZJm8tri
— ANI (@ANI) August 23, 2025
Delhi NCR stray dogs | SC on Stray Dogs | Supreme Court On Stray Dogs | Supreme Court Stray Dogs Verdict