Advertisment

Stray Dogs: विजय गोयल बोले– कुत्ता काटे तो जिम्मेदार कौन होगा? डॉग लवर्स या सुप्रीम कोर्ट?

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को स्थायी रूप से नहीं पकड़ा जाएगा। बीजेपी नेता विजय गोयल बोले—देश में 12 करोड़ कुत्ते हैं, रोज 2000 डॉग बाइट केस आते हैं, अमल करना मुश्किल।

author-image
Dhiraj Dhillon
BJP Leader Vijay Goyal (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अवारा कुत्तों के आतंक‌ को लेकर भाजपा नेता विजय गोयल ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ठीक है लेकिन डॉग बाइट की जिम्मेदारी कौन लेगा? सुप्रीम कोर्ट या डॉग लवर्स? उन्होंने कहा- तमाम कवायद के बाद भी अवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनका आतंक अपनी जगह है, जो चिंता का विषय है। बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को स्थायी रूप से पकड़ने और हटाने पर रोक लगा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी कुत्तों का स्टेरिलाइजेशन और वैक्सीनेशन कराया जाए, लेकिन उन्हें सड़कों से हटाया नहीं जा सकता।

बोले- डॉग बाइट के लिए कौन जिम्मेदार होगा?

भाजपा नेता विजय गोयल ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसका पालन करना बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने कहा- देश में 12 करोड़ से ज्यादा अवारा कुत्ते हैं, सिर्फ दिल्ली में ही इनकी संख्या 10 लाख से अधिक है। दिल्ली में हर दिन करीब 2000 डॉग बाइट केस दर्ज होते हैं। अगर कुत्ते काटते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट लेगा या वे एनजीओ, जो सड़कों पर कुत्तों को रखने की मांग करते हैं?

“आने वाले समय में यह शहर कुत्तों का होगा”

भाजपा नेता विजय गोयल ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से इंसानों के मुकाबले कुत्तों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा-आज इंसान बच्चे पैदा करने से डरता है, लेकिन एक कुत्ता एक बार में चार पिल्ले पैदा करता है। आने वाले समय में हालात ऐसे होंगे कि यह शहर कुत्तों का हो जाएगा। इंसान डर से घरों कैद में रहेंगे और कुत्ते सड़कों पर आजादी से घूमेंगे।

Delhi NCR stray dogs | SC on Stray Dogs | Supreme Court On Stray Dogs | Supreme Court Stray Dogs Verdict

Supreme Court On Stray Dogs Stray Dogs Delhi NCR stray dogs SC on Stray Dogs Supreme Court Stray Dogs Verdict
Advertisment
Advertisment