/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/befunky-collage-46-2025-08-14-13-24-29.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम से पहले विशेष यातायात और सुरक्षा योजना लागू कर दी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) मोनिका भारद्वाज ने जानकारी दी है कि आज रात 10 बजे से दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी।
क्या-क्या रहेगा बंद?
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमारी यातायात व्यवस्था आज रात से ही शुरू हो जाएगी। रात 10 बजे के बाद व्यावसायिक वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकते। यह व्यवस्था 15 अगस्त को समारोह समाप्त होने तक लागू रहेगी। दिल्ली की सीमाओं पर आज रात 10 बजे के बाद से कोई भी भारी वाहन, ट्रक या अन्य व्यावसायिक वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कुछ मार्गों पर डायवर्जन रहेगा इसमें लाल किला, राजघाट, आईटीओ, दरियागंज, और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इन क्षेत्रों की ओर जाने वाले मार्गों को आम जनता के लिए बंद किया जा सकता है।मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं: सुरक्षा कारणों से लाल किले और आसपास के कुछ मेट्रो स्टेशनों के एग्जिट गेट्स बंद किए जा सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस की अपील
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मोनिका भारद्वाज ने दिल्लीवासियों और आने-जाने वालों से अपील की है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और गैर-जरूरी यात्रा से बचें। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही हम समारोह को सफल और सुरक्षित बना सकते हैं।स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बलों और विशेष सुरक्षा दस्तों को तैनात किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है। लाल किले के आसपास 'नो-फ्लाई जोन' घोषित किया गया है और आसमान से लेकर जमीन तक सतर्कता बरती जा रही है।
Advertisment