/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/air-pollution-2025-11-21-08-11-11.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में घनघोर प्रदूषण के कारण सांसों पर संकट गहराता जा रहा है। दिल्ली में सुबह के वक्त धुंध की मोटी परत छाए रहने के साथ हवा खतरनाक स्थिति में बनी हुई है। अधिकांश इलाकों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 अंक दर्ज किया गया है। हवा की कम स्पीड और गिरते तापमान के बीच राजधानी में घना और देर तक रहने वाली धुंध छाई है। एनसीआर में प्रदूषण स्तर बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में एक्यूआई 600-800 को भी पार कर गया है। बेहद खराब एयर क्वालिटी से खतरनाक स्तर पर पहुंची एनसीआर की हवा में सांस लेना तो मुश्किल हो ही रहा है, बीमार लोगों के लिए यहां जिंदा रह पाना भी कठिन हो रहा है।
VIDEO | Delhi: A layer of haze covers parts of the city as air quality remains in 'very poor' category. Early morning visuals from Kartavya Path.#DelhiWeather#WeatherUpdarte#AirQuality
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/nXO5LgzBDA
दिल्ली का एक्यूआई 400 दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की मोटी परत साफ दिखाई दी। शुक्रवार की सुबह ही हालत बदस्तूर यही रहे। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के करीब दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इंडिया गेट, राजपथ और राष्ट्रपति भवन घने स्मॉग की चादर में लिपटे हुए हैं। आईटीओ इलाके में एवरेज औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 399 बना हुआ है। इसके अलावा, तुगलकाबाद-महरौली-बदरपुर क्षेत्र में प्रदूषण की स्थिति और भी भयावह रही, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 479 तक पहुंच गया। सड़कों और पार्कों में भी स्मॉग स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। आम लोग प्रदूषण की मार झेल रहे हैं, लेकिन मंत्री और विधायक अपने घरों एयर प्यूरीफायर की मदद से साफ हवा में आनंद से रह रहे है।
VIDEO | Delhi wakes up to yet another day of 'very poor' air quality as a layer of haze envelops the city. Early morning visuals from Akshardham Temple area. #DelhiWeather#WeatherUpdate#AirQuality
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Z3N53oOjKw
स्मॉग टॉवर्स, एंटी स्मॉग गन्स सब बेकार
वैसे तो प्रदूषण स्तर को कंट्रोल करने के लिए सरकारों की ओर से दिल्ली सहित अन्य इलाकों में स्मॉग टॉवर्स, एंटी स्मॉग गन्स, पानी का छिड़काव, क्लाउड सीडिंग की कोशिशें आदि की गई हैं, साथ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का तीसरा चरण भी लागू कर दिया और कंस्ट्रक्शन आदि चीजों पर पाबंदियां लगाई गई हैं। इन सभी के बावजूद एनसीआर में प्रदूषण स्तर बढ़ ही रहा है और कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
बृहस्पतिवार को भी हवा खराब ही रही
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को 'गंभीर' श्रेणी के करीब रही और औसत एक्यूआई 391 दर्ज किया गया जबकि 15 से अधिक निगरानी केंद्रों में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया। सीपीसीबी ने यह जानकारी दी। चौबीस घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 391 दर्ज किया गया और यह लगातार सातवें दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा।
आने वाले दिनों में हवा और खराब होगी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को औसत एक्यूआई 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता और भी खराब होकर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने की संभावना है तथा यह अगले छह दिनों तक 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में बनी रहेगी। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार 38 चालू केंद्रों में से 18 में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। इनमें चांदनी चौक, डीटीयू, बवाना, आनंद विहार, मुंडका, नरेला और वजीरपुर स्टेशन शामिल हैं, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से अधिक रहा।
दिल्ली में सुबह छाया रहा कोहरा
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच ए़क्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जोकि सामान्य से 0.9 डिग्री कम है।वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने शुक्रवार के लिए मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। air pollution in delhi | air pollution effects | delhi air pollution | new delhi air pollution | delhi air pollution levels
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)