Advertisment

ट्रैफिक एडवाइजरी: लालकिला पर रामलीला के दौरान 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक यातायात प्रतिबंध लागू

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था और मार्ग परिवर्तन संबंधी परामर्श जारी किया। इस अवधि के दौरान तीन बड़ी रामलीलाओं- लवकुश रामलीला, नव श्री धार्मिक रामलीला और श्री धार्मिक रामलीला, का आयोजन किया जाएगा। 

author-image
Mukesh Pandit
delhi traffic Police Advisory

फाइल फोटो

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली के लालकिला मैदान में 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक आयोजित होने वाली रामलीला और दशहरा उत्सव के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था और मार्ग परिवर्तन संबंधी परामर्श जारी किया। इस अवधि के दौरान तीन बड़ी रामलीलाओं- लवकुश रामलीला, नव श्री धार्मिक रामलीला और श्री धार्मिक रामलीला, का आयोजन किया जाएगा। 

लोगों को पुलिस की सलाह

पुलिस केअनुसार, इन आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, दर्शकों और वीआईपी के पहुंचने की संभावना है। यात्रियों को लालकिला के पास नेताजी सुभाष मार्ग के इस्तेमाल से बचने और अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाने की सलाह दी गई है। त्योहार की अवधि में शाम पांच बजे से मध्यरात्रि तक सभी वाणिज्यिक वाहनों और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों का मार्ग दिल्ली गेट चौक, दरियागंज और छत्ता रेल चौक से परिवर्तित किया जाएगा और उन्हें लालकिला की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। 

इन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें

यातायात पुलिस उपायुक्त (यातायात) निशांत गुप्ता ने कहा, नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक तथा निषाद राज मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, क्योंकि तीनों रामलीलाओं में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। परामर्श में कहा गया है कि यदि आवश्यक हुआ तो छत्ता रेल चौक, टी प्वाइंट सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट, शांति वन चौक और लोथियन रोड पर जीपीओ चौक से निजी वाहनों के लिए भी मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। 

सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों में दिल्ली गेट से राजघाट से शांति वन से हनुमान सेतु से केलाघाट से छत्ता रेल, और छत्ता रेल से हनुमान सेतु से सलीमगढ़ बाईपास से राजघाट से दिल्ली गेट तक शामिल हैं। जिन आगंतुकों के पास पार्किंग लेबल नहीं है, उन्हें माधव दास पार्क, तिकोना पार्क, सुनहरी मस्जिद, परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमेक्स मॉल और चर्च मिशन रोड पर निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। वहीं, पार्किंग लेबल वाले वाहनों के लिए लाहौरी गेट, 15 अगस्त पार्क, रामपार्ट और 4ए पार्किंग के अंदर आरक्षित क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। 

Advertisment

नेताजी सुभाष मार्ग पर ई-रिक्शा की अनुमति नहीं

रामलीला स्थल के निकटतम मेट्रो स्टेशन लालकिला और जामा मस्जिद हैं। पुलिस ने बताया कि छत्ता रेल चौक और दिल्ली गेट से आगे नेताजी सुभाष मार्ग पर ई-रिक्शा, ऑटो और साइकिल रिक्शा को आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। जनता से सहयोग की अपील करते हुए यातायात पुलिस ने यात्रियों से सार्वजनिक परिवहन और दिल्ली मेट्रो का उपयोग करने का आग्रह किया है। delhi news | Delhi news today | delhi news in hindi | trending Delhi news | delhi traffic advisory 

delhi traffic advisory trending Delhi news delhi news in hindi Delhi news today delhi news
Advertisment
Advertisment