Advertisment

Delhi की लवकुश रामलीला में Poonam Pandey बनेंगी मंदोदरी, कास्टिंग पर छिड़ा विवाद

दिल्ली की लवकुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका दिए जाने पर विवाद शुरू हो गया है। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कलाकार का काम अभिनय करना होता है और इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

author-image
Ranjana Sharma
Manali (54)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क: राजधानी दिल्ली में लाल किला मैदान में आयोजित होने जा रही लवकुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे द्वारा मंदोदरी की भूमिका निभाने की घोषणा के बाद विवाद खड़ा हो गया है। कई लोगों ने इस फैसले का विरोध किया है, वहीं भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने पूनम पांडे के पक्ष में बयान दिया है। नेगी ने कहा कि यदि पूनम पांडे मंदोदरी की भूमिका निभाती हैं तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

22 सितंबर से शुरू होगा रामलीला का मंचन

आईएएनएस से बातचीत में रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अभिनेता और अभिनेत्रियां अपना किरदार निभाते हैं। उनका असली काम अभिनय करना है। अगर कोई कलाकार किसी विशेष किरदार को निभा रहा है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई दिक्कत है। लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला का भव्य मंचन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगा और 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। नवरात्रि के पावन पर्व को लेकर भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने मांस व्यापारियों से अपील की है कि मंदिरों के आसपास खुली मांस की दुकानें बंद रखें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं और सनातन धर्म मानने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि पर्व के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो।

नवरात्रि के दौरान मीट की दुकान बंद करने की अपील

नेगी ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मंदिर के 100 मीटर के दायरे में मीट की दुकानें न खोली जाएं। उन्होंने कहा, 'जब मैं विधायक नहीं था और निगम पार्षद था, तब भी मैंने लोगों से अपील की थी और सबने सहयोग किया था। यह सनातन धर्म का एक प्रमुख पर्व है। इस बार भी मैंने व्यापारियों से आग्रह किया है और आगे भी करता रहूंगा। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी नवरात्रि पर मीट दुकानों को बंद करने की मांग तेज हो गई है। भाजपा के कई अन्य विधायकों ने भी इसी तरह की अपील की है। भाजपा विधायक ने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। नवरात्रि केवल पर्व नहीं हमारी आस्था और सनातन संस्कृति का प्रतीक है। इस पवित्र समय में मां भगवती की साधना में विघ्न न आए, यह हम सबका दायित्व है। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मांस की दुकानों का बंद रहना संस्कृति संवर्द्धन और आस्था-रक्षा का संकल्प है।
ramlila maidan delhi
इनपुट -आईएएनएस
ramlila maidan delhi
Advertisment
Advertisment