/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/bhedaghat-dhuandhar-2025-06-30-13-23-05.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मानसून की एंट्री के बाद से देशभर में मूसलादार बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट स्थित प्रसिद्ध धुआंधार वॉटरफॉल को भारी बारिश के कारण बंद कर दिया गया है। धुआंधार वॉटरफॉल 15 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।
VIDEO | Famous Dhuandhar waterfall in MP's Bhedaghat closed for visitors till Oct 15 due to monsoon.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/6Fky2fTf8F
मध्य प्रदेश में बारिश
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की आशंका है। इन इलाकों में आगामी 24 घंटों के भीतर साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं, राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और अन्य जिलों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं, जिसके चलते मौसम विभाग ने यहां यलो अलर्ट जारी किया है।
झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में सोमवार को हुई मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। भारी बारिश की वजह से जमशेदपुर और आसपास के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। भारी बारिश के चलते खड़खाई और सुवर्णरेखा नदियां उफान पर हैं और उनका जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। सोमवार सुबह खड़खाई नदी का जलस्तर आदित्यपुर पुल पर 130.65 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 129 मीटर से काफी ऊपर है। वहीं, सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर 121.60 मीटर मापा गया, जबकि इसका खतरे का निशान 121.50 मीटर है।
कई इलाकों में पानी भरा
बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और जरूरी कदम उठाने की बात कह रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्यों की तैयारी की जा रही है। Heavy Rainfall | weather news