Advertisment

Bhind Accident: बेकाबू डंपर ने बाइक-पिकअप को मारी टक्कर, 5 की मौत और 17 घायल

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक और पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Pratiksha Parashar
bhind accident, accident news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भिंड, आईएएनएस। 

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक और पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस से तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया।

शादी से लौटते वक्त हुई मौत

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ये व्यक्ति किसी मांगलिक कार्यक्रम से भात देकर लौटे थे। वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे ,जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान तेज डंपर ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, बाकी अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Crime News : गोमती नगर में बेकाबू डंपर ने बाइक सवार युवक-युवती को रौंदा, मौत

स्थीनय लोगों ने रोड जाम किया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र में भिंड-इटावा रोड पर जवाहरपुरा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और लोडिंग पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर हैं। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: पीलीभीत हाईवे पर तीन आपस में टकराई, एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

कैसे हुआ हादसा? 

जानकारी के अनुसार, भवानीपुरा गांव के निवासी गिरीश वंसल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ अपनी बहन के घर भात देने के लिए जवाहरपुरा गांव आए थे। जब ये सभी वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से लोडिंग पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे की खबर से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Bareilly News : सर्राफा व्यापारी की कार की टक्कर से मौत, जेब में रखे 1 लाख रुपये गायब

Advertisment
Advertisment