Advertisment

पीलीभीत हाईवे पर तीन आपस में टकराई, एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार तीन बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।

author-image
Sudhakar Shukla
bike accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली।हाफिजगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार तीन बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें-एसआरएमएस मेडिकल कालेज में क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री और ओंकोलाजी सीएमई

मेडिकल के लिए दवाई लेकर लौट रहा था महताब

Advertisment

मृतक के परिजनों ने बताया कि महताब शनिवार शाम बरेली से अपने मेडिकल के लिए दवाई लेकर लौट रहा था इस दौरान तीन बाइकों की भिड़ंत में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महताब की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक मृतक के सर में गंभीर चोट आईं जिससे उसकी मौत हो गई। उधर घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। देर रात पुलिस ने महताब आलम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सूचना मिलने के बाद महताब आलम के परिजन मौके पर पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद में रूट डायवर्ट होने से बरेली के यातायात पर असर

ये लोग भी हुए हादसे का शिकार

Advertisment

वहीं नवाबगंज के मोहल्ला कुम्हारन निवीसी 30 वर्षीय महताब की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल बाइक सवार नवाबगंज परोथी निवासी अनोखे लाल और नवाबगंज के मोहल्ला भट्टा निवासी रोहित कुमार को निजी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दोनों बाइक सवार बुरी तरह तड़पने लगे। इतने में एक और बाइक सवार तेज रफ्तार के साथ आया और हादसाग्रस्त बाइकों से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हाफिजगंज क्षेत्र के गांव लभेडा के पास शनिवार देर रात दो बाइकों आमने-सामने टक्कर हो गई।

Advertisment
Advertisment