/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/6KVV2sCupsEJugLDO9B0.png)
Kota Suicide Photograph: (Google )
कोटा, वाईबीएन नेटवर्क।
कोटा में बच्चे अपने सपने पूरे करने जाते हैं। मगर कभी-कभी उनपर सपनों का बोझ इतना भारी हो जाता है कि मासूम बच्चे सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठा लेते हैं। कोटा शहर से बीते 24 घंटे में दो कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। कोटा से अक्सर ऐसी दिल दहलाने वाली खबरें सामने आती रहती हैं। दोनों बच्चे जिन्होंने अपने जीवन को समाप्त करने का फैसला लिया है, वो दोनों ही जेईई की तैयारी कर रहे थे। इस खबर ने एक बार पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
24 घंटे में दो आत्महत्या
राजस्थान के कोटा को एजुकेशन हब माना जाता है। अब कोटा से बीते 24 घंटे में दो छात्रों के सुसाइड की खबरें सामने आईं हैं। इससे पहले कल भी एक छात्र के सुसाइड की खबर सामने आई थी। अब कोटा से एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। आत्महत्या करने वाला दूसरा छात्र भी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। नए मामले में सुसाइड करने वाला छात्र अम्बेडकर नगर इलाके का है। जानकारी के अनुसार ये छात्र मध्य प्रदेश से कोटा तैयारी करने आया था। इस छात्र का नाम अभिषेक बताया गया है। अभिषेक का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हैरान है प्रशासन
एक दिन में सामने आए दो मामले के चलते पुलिस और प्रशासन भी हैरान और परेशान है। विज्ञान नगर थाने के अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि छात्र मात्र 19 साल का था। उसने खाना नहीं खाया था, जब अन्य छात्र और केयरटेकर ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो छात्र का शव पंखे से टंगा मिला।
Tirupati Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ मची, 6 श्रद्धालुओं की मौत
MP Board का बदला पैटर्न, 10वीं और 12वीं में इतने अंक के होंगे पेपर