/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/bridal-full-hand-design-24-2025-07-09-13-06-15.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
चेन्नई, आईएएनएस: चेन्नई के नीलांकरई इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी अभिनेत्री अरुणा और उनके पति, बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता के घर पर छापेमारी कर रहे हैं। अरुणा तमिल और तेलुगु फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें निर्देशक भारतीराजा की फिल्म 'कल्लुक्कुल ईरम' भी शामिल है। इस फिल्म में वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं।
मनमोहन गुप्ता के घर पर छापेमारी शुरू
उनके पति मनमोहन गुप्ता एक कंपनी चलाते हैं, जो बड़े और खास घरों की सजावट का काम करती है। यह कपल नीलांकराई के कपालीश्वर नगर स्थित आलीशान बंगले में रहता है। जानकारी के मुताबिक, ईडी के लगभग दस अधिकारी तीन गाड़ियों में आए और उन्होंने मनमोहन गुप्ता के घर पर छापेमारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मनमोहन गुप्ता की कंपनी के जरिए गैरकानूनी तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। अब ईडी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं पैसा किसी गलत काम में तो इस्तेमाल तो नहीं हुआ। जांच के दौरान अधिकारियों को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं।
दूसरे घरों और ऑफिस में भी हो सकत है जांच
ईडी अधिकारियों ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर वे मनमोहन गुप्ता के दूसरे घरों और ऑफिस की भी जांच कर सकते हैं। फिलहाल, चेन्नई में उनके इसी घर पर छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद साफ हो पाएगा कि क्या मनमोहन गुप्ता के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया जाएगा? शिकायत में जो बातें कही गई हैं, उनका कोई आधार है या नहीं? इस मामले ने आसपास के लोगों में काफी हलचल पैदा कर दी है। इस पूरे मामले से जुड़े सभी पहलुओं की अभी जांच की जा रही है, इसलिए आने वाले समय में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
Advertisment