Advertisment

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर Elephant का हंगामा, बैरियर तोड़ा, वाहन पलटने की कोशिश

देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक जंगली हाथी के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। सड़क पार करने की कोशिश में हाथी ट्रैफिक में फंस गया और गुस्से में आकर टोल बैरियर को तोड़ने लगा। इस दौरान उसने एक खड़ी गाड़ी को पलटने की कोशिश की, लेकिन चालक समय रहते बच गया।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (87)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देहरादून, वाईबीएन डेस्क: राजधानी देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली हाथी अचानक वहां पहुंच गया। हाथी सड़क पार करने की कोशिश में था, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण वह फंस गया।

हाथी ने गाड़ी को पलटने की कोशिश की 

राहगीरों और वाहनों की आवाजाही से परेशान होकर हाथी ने गुस्से में टोल बैरियर पर हमला कर दिया। इस दौरान उसने एक खड़ी गाड़ी को पलटने की भी कोशिश की, हालांकि वाहन चालक ने समय रहते सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को आगे बढ़ा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यातायात हुआ प्रभावित 

घटना के बाद टोल प्लाजा पर कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह इलाका पहले से ही हाथियों की आवाजाही वाला क्षेत्र रहा है। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने वन विभाग से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं। लोगों का कहना है कि लगातार जंगलों में इंसानी दखल बढ़ने से वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं, जिससे ऐसे टकराव की घटनाएं बढ़ रही हैं।Elephant Love | dehradun news | Lacchiwala Toll Plaza not present in content

dehradun news Elephant Love Lacchiwala Toll Plaza
Advertisment
Advertisment