/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/3rhtsKTDbNe9RbPgC6U4.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जम्मू/कश्मीर, वाईबीएन नेटवर्क:जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terrorist attack)) को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान यह भ्रम न पाले कि इस तरह की कायराना हरकतों से भारत पीछे हटेगा या कमजोर होगा। बल्कि अब देश पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और एकजुट होकर जवाब देगा और इस बार कुछ बालाकोट से भी बड़ा हो सकता है।
Advertisment
हम 1947 में उनके साथ नहीं गए, तो अब क्यों जाएंगे?
फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में संदेश देते हुए कहा कि हम पाकिस्तान की इस गलतफहमी को दूर करना चाहते हैं कि इन हमलों से हम घबरा जाएंगे या उनके साथ जाने को मजबूर होंगे। जब हम 1947 में उनके साथ नहीं गए, तो अब क्यों जाएंगे?" उन्होंने दो राष्ट्र सिद्धांत को भी पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि आज भी भारत उस विचारधारा को नहीं मानता और एक धर्म के आधार पर बंटवारे को स्वीकार नहीं करता। फारूक अब्दुल्ला का यह बयान उस वक्त आया है जब पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा चरम पर है।
क्या यही इंसाफ है?
Advertisment
उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा पाकिस्तान के साथ बातचीत का पक्षधर रहा हूं, लेकिन आज उन लोगों के परिवारों से क्या कहूं जिन्होंने इस हमले में अपनों को खोया है? क्या हम उनसे कहें कि हम बातचीत कर रहे हैं? क्या यही इंसाफ है? फारूक अब्दुल्ला के इस तीखे बयान को देश की सुरक्षा नीति और कश्मीर में बदलते राजनीतिक माहौल के संदर्भ में बेहद अहम माना जा रहा है। उनका यह भी इशारा रहा कि सरकार और सेना इस बार किसी बड़े और निर्णायक कदम की तैयारी में हो सकती है।
Advertisment