/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/accident-20-2025-06-25-17-12-57.png)
00:00/ 00:00
आगरा, वाईबीएन डेस्क:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ऐतिहासिक कस्बे फतेहाबाद और उसके एक प्रमुख क्षेत्र बादशाही बाग का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। जिला पंचायत ने फतेहाबाद का नाम 'सिंदूरपुरम' और बादशाही बाग का नाम 'ब्रह्मपुरम' करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। यह प्रस्ताव अब राज्य सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है। नाम बदलने का यह निर्णय “गुलामी के प्रतीकों” को हटाने के उद्देश्य से लिया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन दिया।
ऑपरेशन सिंदूर से है प्रेरिक
प्रस्ताव के अनुसार, फतेहाबाद कस्बे का नाम पहले सामूगढ़ हुआ करता था, जिसे बाद में फतेहाबाद कर दिया गया। अब इस स्थान का नाम ‘सिंदूरपुरम’ रखने का सुझाव दिया गया है, जो ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित है। यह वह सैन्य अभियान था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसी तरह, बादशाही बाग क्षेत्र का नाम ‘ब्रह्मपुरम’ रखने का सुझाव दिया गया है। प्रस्ताव में बताया गया है कि यह नाम ब्रह्मोस मिसाइल और भगवान ब्रह्मा के नाम से प्रेरित है।
प्रस्ताव को राज्य के पास मंजूरी को भेजा
फतेहाबाद, आगरा जिले की एक प्रमुख विधानसभा सीट है और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण रहा है। प्रस्ताव में इन क्षेत्रों के वर्तमान नामों को औपनिवेशिक और विदेशी शासकों की मानसिकता से जुड़ा हुआ बताया गया है, जिन्हें बदलकर सांस्कृतिक और राष्ट्रीय गौरव को दर्शाने वाले नाम दिए जाने की बात कही गई है। अब इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद आधिकारिक रूप से इन नामों में बदलाव किया जाएगा। Fatehabad CHC Fraud | Operation Sindoor