/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/6zEyWv10S9oO4osb0rpO.jpg)
00:00/ 00:00
ओडिसा, वाईबीएन नेटवर्क
दिल्ली चुनाव के नतीजे के आने से ठीक पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गाज गिरी है। राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर "जानबूझकर राष्ट्र-विरोधी बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है, जिससे हर कोई, "हर भारतीय नागरिक आहत हुआ है। बता दें यह मामला ओडिशा के झारसुगुड़ा टाउन पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और 197(1)(डी) के तहत दर्ज किया गया है।
दिल्ली चुनाव के नतीजे के आने से ठीक पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गाज गिरी है। राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर "जानबूझकर राष्ट्र-विरोधी बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है, जिससे हर कोई, "हर भारतीय नागरिक आहत हुआ है। बता दें यह मामला ओडिशा के झारसुगुड़ा टाउन पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और 197(1)(डी) के तहत दर्ज किया गया है।
भाजपा नेताओं ने लगाया राहुल पर आरोप
एफआईआर के अनुसार, 7 फरवरी की रात 11.32 बजे शिकायतकर्ता राम हरि पुजारी (42), पुत्र आदित्य पुजारी, सरबहाल, पुलिस स्टेशन/जिला-झारसुगुड़ा तथा अन्य की याचिका प्राप्त हुई, जिसमें भाजपा पार्टी, भाजपा युवा मोर्चा, आरएसएस, बजरंग दल, झारसुगुड़ा जिले के भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी जानबूझकर राष्ट्र विरोधी बयान दे रहे हैं, जिससे प्रत्येक भारतीय व्यक्ति आहत है।
मामले में पुलिस की जांच शुरू
"राहुल गांधी के बयान ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं को पार कर दिया है। भारतीय राज्य के खिलाफ अपनी लड़ाई की घोषणा करके, उन्होंने जानबूझकर लोगों के बीच विध्वंसक गतिविधियों और विद्रोह को उकसाया है। एफआईआर में कहा गया है कि इन गतिविधियों ने भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर किया है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें-Budget Session 2025 : सदन में आज बोलेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी के सवालों का देंगे जवाब
राहुल गांधी का भड़काऊ बयान
राहुल गांधी ने यह बयान 15 जनवरी, 2025 को दिल्ली के कोटला रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आरएसएस की विचारधारा की तरह हमारी विचारधारा भी हजारों साल पुरानी है और यह हजारों सालों से आरएसएस की विचारधारा से लड़ रही है। यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है। अगर आपको लगता है कि हम भाजपा या आरएसएस नामक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं, तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है। भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)