Advertisment

Chhattisgarh के पूर्व CM Bhupesh Baghel ने ईडी की पूछताछ के बाद 33 लाख रुपये और दस्तावेजों की जब्ती का किया खुलासा

भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी ने सभी जगहों पर जांच की। पूर्व सीएम ने कहा क‍ि ईडी के पास कोई ईसीआईआर नंबर भी नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज की कार्रवाई बीजेपी की बौखलाहट का प्रतीक है।

author-image
Jyoti Yadav
CM Bhupesh Baghel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर/दुर्ग, आईएएनएस

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि ईडी के पास उनके निवास के सर्च वारंट के तहत जांच करने का अधिकार था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मुख्य व्यवसाय खेती है और वे 140 एकड़ में खेती करते हैं। ईडी द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों में पुराने दस्तावेज शामिल थे। इनमें कुछ ऐसे भी दस्तावेज थे, जिनमें रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक सिंह का नाम था, जो देखकर ईडी अधिकारी चौंक गए। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी ने 33 लाख रुपये की नकद राशि जब्त की, जिसका हिसाब वह देंगे। 

इसे भी पढ़ें-Bhupesh Baghel के बेटे के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद!, नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची ED टीम

बीजेपी की बौखलाहट का प्रतीक

Advertisment

भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी ने सभी जगहों पर जांच की। पूर्व सीएम ने कहा क‍ि ईडी के पास कोई ईसीआईआर नंबर भी नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज की कार्रवाई बीजेपी की बौखलाहट का प्रतीक है।

इसे भी पढ़ें-Bhupesh Baghel के घर ED की छापेमारी को Pawan Kheda ने बताया भाजपा का षड्यंत्र

अधिकारी कोई ईसीआईआर नंबर नहीं दे पाए 

Advertisment

इसके बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि "ईडी घर से चली गई है। मेरे घर में तीन मुख्य चीजें मिली हैं: 1. मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता (डॉ. रमन सिंह के दामाद) के बीच करोड़ों के लेन-देन की बातचीत की पेन ड्राइव, 2. डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह की सेल कंपनी के कागजात, 3. हमारे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्री धन और ‘कैश इन हैंड’ मिलाकर लगभग 33 लाख रुपये। इन सभी का हिसाब हम ईडी को दे देंगे। मुख्य बात यह है कि ईडी के अधिकारी कोई ईसीआईआर नंबर नहीं दे पाए हैं।"

इसे भी पढ़ें-Chhattisgarh के पूर्व सीएम Bhupesh Baghel बोले, Ed छापे की कारवाई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास

Advertisment
Advertisment