Advertisment

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार, शराब घोटाले में ED की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उनके भिलाई स्थित आवास से हुई।

author-image
Suraj Kumar
cm bhupesh baghel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।  छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्‍य बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने शराब घोटाले में सीएम के बेटे पर कार्रवाही की है। ईडी ने उनको भिलाई वाले घर से गिरफ्तार किया है। ED ने चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ED की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। इस दौरान कोर्ट में भूपेश बघेल, चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जहां गुरुवार को सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड़ा के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दा‌खिल करने के साथ ही करीब 36 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर लीं, वहीं शुक्रवार को दिन निकलते ही ईडी की टीम कांग्रेस नेता और छत्तीगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंच गई। सियासतदारों का कहना है कि बिहार चुनाव से पूर्व इस तरह की कार्रवाई की जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ चल रही कथित शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई।

ईडी ने क्यों मारा छापा?

सूत्रों के मुताबिक, ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट (PMLA) के तहत नए सबूत मिले हैं। इसी कारण एजेंसी ने भिलाई में चैतन्य बघेल के ठिकानों की तलाशी शुरू की।ईडी का आरोप है कि चैतन्य बघेल शराब घोटाले की आपराधिक आय का 'प्राप्तकर्ता' है।छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से राज्य को 2,100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। यह राशि शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेब में गई। बता दें कि ईडी ने इसी साल मार्च में भी चैतन्य बघेल के खिलाफ इसी मामले में छापेमारी की थी।
Advertisment

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट 

जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा

Advertisment
Advertisment