Advertisment

Operation 'Nagmati River' in Jamnagar: गरजे बुलडोजर 2.5 लाख वर्गफुट जमीन खाली कराई

अवैध कब्जों के खिलाफ गुजरात सरकार सख्त। ऑपरेशन नागमती नदी के तहत के तहत बुलडोजर जमकर गरजे। जामनगर में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई, 2.5 लाख वर्गफुट जमीन मुक्त, 163 अतिक्रमणकारियों को नोटिस।

author-image
Dhiraj Dhillon
Operation 'Nagmati River' in Jamnagar

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Bulldozer Action: गुजरात की भाजपा सरकार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए "ऑपरेशन नागमती नदी" शुरू किया है। इस अभियान के तहत शनिवार को भी बुलडोजर जमकर गरजे। जामनगर में 2.5 लाख वर्गफुट से अधिक जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। इस कार्रवाई में प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरते हुए 6 जेसीबी मशीनें, 6 ट्रॉली और 100 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया। अब तक कुल 5 लाख वर्गफुट से अधिक जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है।

Advertisment

163 अतिक्रमणकारियों को थमाए गए नोटिस

Bulldozer News: प्रशासन ने अभियान से पहले 163 अतिक्रमणकारियों को कानूनी नोटिस जारी किए थे। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कि उन्हें सुनवाई का मौका मिले और वे खुद से अतिक्रमण हटा सकें। गुजरात सरकार के इस कदम को नदी संरक्षण और शहरी ढांचे को सुधारने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है। नागमती नदी के किनारे अवैध निर्माणों को हटाकर जल निकासी और पर्यावरण की स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

20 मई को नगर निगम ने कराई थी ढाई लाख वर्गमीटर भूमि

Advertisment

Bulldozer News: इससे पहले 20 मई को अहमदाबाद के चंदोला क्षेत्र में नगर निगम ने 2.5 लाख वर्ग मीटर से भी ज़्यादा इलाके से अवैध निर्माण हटाने के लिए ध्वस्तीकरण का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इस एक्शन के दौरान कई परिवारों के आशियाने मिट्टी में मिल गए, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और बेचैनी देखी गई थी। चंदोला इलाके में अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार एक्शन लिया है। 

Bulldozer Action Bulldozer News
Advertisment
Advertisment