Advertisment

Haryana की model Sheeta की निर्मम हत्या, शव एनसीआर वाटर चैनल में मिला

हरियाणा की पानीपत निवासी मॉडल शीतल का शव खरखौदा के पास एनसीआर वाटर चैनल में गला रेतकर मिला। शीतल की बहन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शीतल ने वीडियो कॉल पर अपनी बहन को बताया था कि उसके पुरुष मित्र ने उससे मारपीट की और गला दबाया।

author-image
Ranjana Sharma
PM Modi (32)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
पानीपत, वाईबीएन डेस्‍क: हरियाणा के पानीपत की फेमस मॉडल शीतल का शव रविवार की रात खरखौदा क्षेत्र में एनसीआर वाटर चैनल के किनारे पाया गया। पुलिस के मुताबिक, शीतल की हत्या गला रेतकर की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शीतल की बहन ने कुछ समय पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद तलाश जारी थी।

शीतल शूटिंग से लौटने के बाद घर नहीं पहुंची

जानकारी के अनुसार शीतल ने अपने पुरुष मित्र द्वारा मारपीट किए जाने और गला दबाने की बात वीडियो कॉल पर अपनी बहन नेहा को बताई थी। इसके बाद शीतल का संपर्क टूट गया था। पुलिस को मौके से मृतका के पुरुष मित्र की कार भी बरामद हुई है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है। शीतल जो पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली थी अपने शूटिंग प्रोजेक्ट के दौरान इस घटना का शिकार बनी।शीतल और उसकी बहन नेहा वर्तमान में पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में रहती थीं। बहन ने बताया कि रविवार को शीतल शूटिंग से लौटने के बाद घर नहीं पहुंची जिसके बाद उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। पुलिस भी मृतका के शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पानीपत के परिवार से संपर्क कर रही है। थाना प्रभारी प्रेम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग

यह घटना इलाके में सनसनी फैला गई है। स्थानीय लोग इस वारदात से बेहद चिंतित हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग और पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए विशेषज्ञ टीम भी गठित की गई है, जो हर पहलू से इस हत्या की तहकीकात कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर कानून के हवाले किया जाएगा। इस बीच, परिवार और समाज दोनों इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं। आगामी दिनों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में जनता को नियमित अपडेट देते रहेंगे। Haryana 
haryana
Advertisment
Advertisment