Advertisment

हुड्डा के करीबी पर गिरफ़्तारी की गाज, 1500 करोड़ के घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई!

कांग्रेस के पूर्व विधायक धरम सिंह छोकर पर दीन दयाल जन आवास योजना के तहत 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। उनपर जमीन घोटाले के भी पहले आरोप लग चुके हैं।

author-image
Jyoti Yadav
Arrest threat on Hooda close aide ED takes big action  1500 crore scam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हरियाणा, वाईबीएन डेस्क |हरियाणाके पूर्व कांग्रेस विधायक धरम सिंह छोकर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दीन दयाल जन आवास योजना के तहत 1500 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी शांगरी-ला होटल से हुई और उन पर 2000 निवेशकों को घोटाले में शामिल करने का आरोप है। छोकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी सहयोगी हैं।

Advertisment

इस मामले में हुई गिरफ्तारी

बता दें, कांग्रेस के पूर्व विधायक धरम सिंह छोकर पर दीन दयाल जन आवास योजना के तहत 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। उनपर जमीन घोटाले के भी पहले आरोप लग चुके हैं। इससे पहले भी छोकर के परिवार के ठिकानों पर कई बार छापेमारी की जा चुकी है, जिसमें भारी मात्रा में दस्तावेज और लेनदेन के सबूत मिले थे। 

Advertisment

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं छोकर

धर्म सिंह छोकर हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस रह चुके हैं। अब गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी रिमांड की मांग कर सकती है ताकि पूछताछ कर नेटवर्क और सहयोगियों का जानकारी जुटा सके। बता दें,  छोकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं। उनकी कंपनी साई आइना फाम्स पर आरोप है उन्होंन गुरूग्राम में लोगों से घर देने के नाम पर पैसे लिए। बाद में लोगों को ना घर मिला और ना ही पैसा मिला।

बाप और बेटा दोनों पर धोखाखड़ी का आरोप

Advertisment

विधायक धर्म सिंह छोकर के बेटे  सिकंदर छोकर पर भी 400 करोड़ के घोटाले का आरोप है। सिंकदर छोकर के खिलाफ भी मामला दर्ज है।धर्म सिंह और उनके बेटे सिकंदर सिंह पर 1500 से अधिक घर खरीदारों को धोखा देने का आरोप है। ईडी ने दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

 Haryana Congress | haryana news

haryana news Haryana Congress ED haryana
Advertisment
Advertisment