/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/iBRtr0NK6XJTemvBXLNn.jpg)
हरियाणा, वाईबीएन डेस्क |हरियाणाके पूर्व कांग्रेस विधायक धरम सिंह छोकर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दीन दयाल जन आवास योजना के तहत 1500 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी शांगरी-ला होटल से हुई और उन पर 2000 निवेशकों को घोटाले में शामिल करने का आरोप है। छोकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी सहयोगी हैं।
#BREAKING: Former Congress MLA Dharam Singh Chhoker from Haryana was arrested by the Enforcement Directorate (ED) for allegedly laundering ₹1500 crore under the Deen Dayal Jan Awas Yojna. The arrest took place at Shangri-La Hotel, and he is accused of involving 2000 investors in… pic.twitter.com/NB7BEnV0Ko
— IANS (@ians_india) May 5, 2025
इस मामले में हुई गिरफ्तारी
बता दें, कांग्रेस के पूर्व विधायक धरम सिंह छोकर पर दीन दयाल जन आवास योजना के तहत 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। उनपर जमीन घोटाले के भी पहले आरोप लग चुके हैं। इससे पहले भी छोकर के परिवार के ठिकानों पर कई बार छापेमारी की जा चुकी है, जिसमें भारी मात्रा में दस्तावेज और लेनदेन के सबूत मिले थे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं छोकर
धर्म सिंह छोकर हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस रह चुके हैं। अब गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी रिमांड की मांग कर सकती है ताकि पूछताछ कर नेटवर्क और सहयोगियों का जानकारी जुटा सके। बता दें, छोकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं। उनकी कंपनी साई आइना फाम्स पर आरोप है उन्होंन गुरूग्राम में लोगों से घर देने के नाम पर पैसे लिए। बाद में लोगों को ना घर मिला और ना ही पैसा मिला।
बाप और बेटा दोनों पर धोखाखड़ी का आरोप
विधायक धर्म सिंह छोकर के बेटे सिकंदर छोकर पर भी 400 करोड़ के घोटाले का आरोप है। सिंकदर छोकर के खिलाफ भी मामला दर्ज है।धर्म सिंह और उनके बेटे सिकंदर सिंह पर 1500 से अधिक घर खरीदारों को धोखा देने का आरोप है। ईडी ने दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।
Haryana Congress | haryana news