Advertisment

Haryana में अकेली महिला ने ऐसे निकाली टोलकर्मियों की हेकड़ी, करा दिया ट्रोल फ्री, Video Viral

हरियाणा में भिगान टोल प्लाजा पर लंबी लाइन और डबल टोल वसूली को लेकर महिला का वीडियो वायरल हुआ। महिला ने टोल कर्मचारियों पर लापरवाही और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया।

author-image
Dhiraj Dhillon
viral video clip
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा में भिगान टोल प्लाजा पर लंबी लाइन और डबल टोल टैक्स वसूली को लेकर एक महिला का video सोशल मीडिया पर viral हो गया है। वीडियो में महिला ने टोल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आधे घंटे तक इंतजार के बाद भी जब गाड़ी का नंबर आता है, तो यात्रियों से टोल क्यों वसूला जाए?

Advertisment

बोलीं- आधे घंटे से लाइन में हैं माता-पिता, पैसे क्यों दूं

महिला ने बताया कि उनके माता-पिता आधे घंटे से लाइन में खड़े थे। लंबी लाइनों और धीमी प्रक्रिया के कारण उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा। महिला ने टोल कर्मियों पर खिड़की बंद रखने, सेंसर के खराब होने और काम में लापरवाही के आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर लाइव आकर टोलकर्मियों की मनमानी को उजागर कर दिया। 10 मिनट से अधिक समय का वा‌ीडियो फेसबुक पर लाइव किया। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला के अड़ जाने पर टोल कर्मियों को अन्य वाहन भी बिना टोल वसूले ही निकालने पड़े।

बोलीं- तीन मिनट से ज्यादा लगने पर टोल न दें

वीडियो में महिला कहती दिख रही है कि NHAI के नियमों के अनुसार, यदि वाहन चालक को 3 मिनट से ज्यादा लाइन में रुकना पड़े, तो टोल टैक्स नहीं लिया जा सकता। जब टोल कर्मियों ने उनकी बात नहीं मानी, तो महिला ने पुलिस बुलाने की धमकी दी। इसके बाद टोलकर्मियों ने कुछ वाहनों को बिना भुगतान के आगे बढ़ने दिया।महिला ने इस मामले को सड़क परिवहन मंत्री तक पहुंचाने और शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
viral video
Advertisment
Advertisment