Advertisment

Radhika Yadav murder case में हुए कई बड़े खुलासे, पुलिस रिमांड पर आरोपी पिता

गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस जांच के अनुसार, राधिका की गुरुवार को उसके पिता दीपक यादव ने घर में गोली मारकर हत्या कर दी।

author-image
Jyoti Yadav
Radhika Yadav murder case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुरुग्राम, वाईबीएन डेस्क | नेशनल लेवल की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार,10 जुलाई को घर में ही पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद, यह घटना मानसिक तनाव, पारिवारिक असहमति और सामाजिक दबाव जैसे मुद्दों को लेकर नई बहस छेड़ गई है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से शुक्रवार,11 जुलाई को उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। शनिवार,12 जुलाई को आरोपी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस हत्याकांड की हर पहलू से जांच कर रही है।

Advertisment

"ऐसी नजदीकी देखी थी, यह उम्मीद नहीं थी"

राधिका के पूर्व टेनिस कोच अंकित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह राधिका और उसके पिता दोनों को व्यक्तिगत रूप से जानते थे। उनके मुताबिक, दोनों के बीच एक मजबूत रिश्ता था और इस तरह की घटना की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

बेटी की सफलता बनी पिता की परेशानी?

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, दीपक यादव को राधिका के लिए करीब 2 करोड़ रुपये खर्च कर टेनिस अकॉदमी शुरू करवाई थी। राधिका कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी थी और 5-6 देशों की यात्रा कर चुकी थी। हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया है कि अकॉदमी की स्थापना के बाद पिता गांव वालों की टिप्पणियों से मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। लोगों द्वारा “बेटी की कमाई पर जीने” के ताने उन्हें बर्दाश्त नहीं थे। इसी तनाव के चलते पिछले कुछ हफ्तों से पिता-बेटी में विवाद चल रहा था।

सोशल मीडिया और वायरल वीडियो बना वजह?

एक वायरल वीडियो जिसमें राधिका एक युवक के साथ बाइक पर नजर आ रही थी, बताया जा रहा है कि वह वीडियो पिता दीपक यादव को नापसंद था। पुलिस को संदेह है कि बेटी का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना और वीडियो बनाना पिता को खटकता था। हालांकि, पुलिस ने लव एंगल की संभावना को सिरे से खारिज किया है और इस हत्याकांड को पारिवारिक तनाव और मानसिक असंतुलन का परिणाम बताया है।

Advertisment

घर में सिर्फ मां थी मौजूद

हत्या के समय राधिका की मां मंजू यादव घर पर थीं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें तेज बुखार था और उन्होंने कुछ नहीं देखा। हत्या के समय घर में केवल राधिका, उसके पिता और मां ही मौजूद थे, जबकि नीचे के फ्लोर पर चाचा कुलदीप यादव का परिवार रहता है। 

Radhika Murder Case 

Radhika Murder Case
Advertisment
Advertisment