Advertisment

एक्टर Uttam Kumar ने शादी का झांसा देकर रेप किया! हरियाणवी कलाकार ने लगाए सनसनीखेज आरोप

हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री की एक कलाकार ने अभिनेता उत्तर कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि एक्टर ने फिल्म में रोल दिलाने और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया।

author-image
Pratiksha Parashar
actor uttam kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, आईएएनएस। हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री की एक कलाकार ने अभिनेता उत्तर कुमार पर यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में दी गई शिकायत में दावा किया गया कि उत्तर कुमार ने उन्हें फिल्म में रोल और शादी का झूठा वादा देकर फंसाया। 

Advertisment

यौन शोषण, शादी की बात पर बनाई दूरी

25 वर्षीय कलाकार नोएडा के सेक्टर-53 इलाके में रहती हैं। उन्होंने वकील के जरिए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि 2020 में अभिनेता ने उन्हें गाजियाबाद स्थित अपने ऑफिस और अमरोहा के फार्महाउस पर बुलाया, जहां उनका यौन शोषण किया गया। जब अभिनेत्री ने शादी के वादे को लेकर सवाल किए तो उत्तर कुमार ने दूरी बना ली और कथित तौर पर जातिसूचक गालियां दीं।

रेप के बाद ब्लैकमेल भी किया

Advertisment

शिकायत में लिखा गया, "2023 में फिल्म की सफलता पर पार्टी के बाद उत्तर कुमार ने बलात्कार किया। उत्तर कुमार ने ब्लैकमेल किया। शादी करने का भी वादा किया था और फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं देने का वादा किया था। बिना सहमति के यौन संबंध बनाने का लालच दिया गया था।"

महिला कलाकार ने साहस के साथ आवाज उठाई

पीड़िता की ओर से मामले को देख रहे वकील परमीत सिंह ने कहा, "ये एक गंभीर मामला है। महिला कलाकार ने साहस के साथ आगे आकर आवाज उठाई है। हम कानून के जरिए न्याय की मांग कर रहे हैं।" उन्होंने पुलिस से जांच पूरी करने और आरोपी (उत्तर कुमार) को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Advertisment

"मानसिक रूप से टूट चुकी हूं"

शिकायत में महिला कलाकार ने लिखा, "घटनाओं से बहुत आहत हूं और मानसिक रूप से टूट चुकी हूं। मैंने डर और इंडस्ट्री में उत्तर कुमार के प्रभाव के कारण रिपोर्ट करने में देरी की।" महिला कलाकार ने अपनी शिकायत में सुरक्षा की भी मांग की है। उन्होंने लिखा, "मेरी सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया जाए, क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी और करियर का डर है।" फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अभिनेता उत्तर कुमार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। Crime | rape case | haryana news | entertainment 

haryana news rape case Crime entertainment
Advertisment
Advertisment