Advertisment

Crime News: प्रेम प्रसंग का बहाना बनाकर यौन शोषण करने के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मड़ियांव थानाक्षेत्र में एक युवक ने महिला को प्रेम प्रसंग में फंसाया फिर नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसे जाने से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आज दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र में एक महिला को प्रेम प्रसंग में फंसाकर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

28 मार्च को पीड़िता ने डाक के माध्यम से दर्ज कराई थी शिकायत 

डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि 28 मार्च को पीड़िता (25 वर्ष) ने डाक के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने उसे प्रेम के बहाने फंसाया, नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया, और बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी मानवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी देवरिया अटरिया सीतापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 

किराये के मकान में छापा माकर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कृष्णा अस्पताल के पास किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया। यहां पर पुलिस ने चुपके से छापा मारा तब जाकर आरोपी पकड़ में आया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मानवेन्द्र प्रताप सिंह है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ें-‘शर्मा चाय वाले’ के बन में कॉकरोच मिलने पर कार्रवाई : FSDA ने बेकरी में मारा छापा, संचालक को नोटिस

Advertisment

यह भी पढ़ें- गृह मंत्री के दौरे से पहले DGP ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा : बोले- हजारों युवा बनेंगे UP पुलिस का हिस्सा

यह भी पढ़े : योगी सरकार का अभेद्य 'चक्रव्यूह' तोड़ न सका नकल माफिया और साल्वर गैंग, हुए पस्त

यह भी पढ़ें- सफाई व्यवस्था की खुली पोल : वार्डों में गंदगी देख मंत्री सुरेश खन्ना का पारा चढ़ा, अधिकारियों की लगाई क्लास

Police Lucknow news
Advertisment
Advertisment