/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/rain-in-jaipur-2025-07-03-06-39-00.jpg)
Children walk on a road holding umbrellas amid rain, in Jaipur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए शुक्रवार की शाम सुकून और राहत लेकर आई लंबे समय से जारी भीषण गर्मी और उमस के बीच अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई। दोपहर के बाद तापमान जैसे-जैसे चढ़ता गया, लोगों को चुभती गर्मी और पसीने ने परेशान कर रखा था, लेकिन शाम करीब चार बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए और हवा के साथ बारिश की बौछारें गिरने लगीं। राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम को पूरी तरह बदल दिया।
Advertisment
पांच जुलाई को भी बारिश आंधी की आशंका
मौसम विभाग ने आज के दिन के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है जिसमें अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। 5 जुलाई को भी सुबह से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर लोगों को सतर्क करते हुए दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, और इस दिन अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। इसके अलावा, 6 जुलाई को भी मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
सात जुलाई के लिए इन शहरों में येलो अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, 7 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और इसके बाद मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इस दिन गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 8, 9 और 10 जुलाई को भी आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। 7 और 8 जुलाई को दिल्ली को छोड़कर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम में येलो अलर्ट लागू रहेगा। इन दिनों अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। NCR
Advertisment