/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/lko-rain-2025-07-01-18-02-17.jpeg)
लखनऊ में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में मंगलवार का दिन सच लोगों के लिए मंगल लेकर आया। लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में दोपहर में हुई झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदलकर रख दिया। पारा एकदम से नीचे आ गया। राजधानी में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और मौसम विभाग ने बारिश होने की जो संभावना जताई थी वो सच साबित हुई। दोपहर में बरसे बदरा ने लोगों को दिलों को भी मानो भिगोकर रख दिया। दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस चला गया। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मंगलवार को रात में भी बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है।
नगर निगम के दावों की पोल खुले
लखनऊ में दोपहर में हुई झमाझम बारिश जहां लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई, वहीं कुछ मुश्किलें भी लाई। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही नगर निगम के उन दावों की भी पोल खुल गई, जिनमें कहा गया था कि इस बार मानसून सीजन में नालियों, नालों में पानी नहीं जमा होगा। हकीकत यह रही कि नाले-नालियों का पानी सड़कों पर बहता दिखाई दे रहा है और कुछ इलाकों में तो यह घरों के भीतर भी चला गया।
बारिश से उत्साह में बच्चे और युवा
हालांकि बच्चों और युवा वर्ग में बारिश को लेकर काफी उत्साह देखा गया। अन्य दिनों की तुलना लोग घरों से ज्यादा निकले। बाजारों, खाने-पीने की जगहों, पार्कों, मॉल्स आदि में ज्यादा भीड़ दिखाई दी। मौसम के खुशगवार होने से लोग काफी खुश नजर आए। हालांकि पानी भरने को लेकर उनके चेहरों पर कुछ शिकन भी दिखाई दी।
जगह-जगह लगा जाम, लोग परेशान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/lko-rain-1-2025-07-01-18-09-00.jpeg)
हालांकि झमाझम बारिश ने शहर में ट्रैफिक की तेजी को एकदम से थाम दिया। गाडि़यां सड़क पर रेंगती नजर आईं। जगह-जगह जाम की सूरत नजर आई। पुराने लखनऊ, हजरतगंज, आलमबाग, राजाजीपुरम, गोमती नगर, मुंशीपुलिया और चारबाग में भयंकर जाम लगा। काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक कर्मी जाम को खुलवाकर यातायात सामान्य करवा पाए। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन वालों को हुई, वे भीगते हुए ही घर गए।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में बारिश का सिलसिला लखनऊ समेत यूपी के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से के जिलों में जारी रह सकता है। कुछ जिलों में बहुत ज्यादा बारिश होने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें : वाह री यूपी पुलिस : महज 6 समोसे लेकर पॉक्सो केस में लगा दी फाइनल रिपोर्ट!
यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी ने एक लाइन में दी अखिलेश को जन्मदिन की बधाई, लोग बोले-सामने वाले के व्यवहार ने बाबाजी को बदल दिया
यह भी पढ़ें : UP News: रेल किराया बढ़ाने के फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार : मायावती
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | lucknow weather | lucknow weather conditions | lucknow weather today | lucknow weather update